गाजियाबाद के गौरव पं सुरेश नीरव को चेन्नई में मिला सम्मान

 गाजियाबाद। गाजियाबाद के काव्य जगत के गौरव समझे जाने वाले पंडित सुरेश नीरव  को चेन्नई में सम्मान मिला है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु पब्लिकेशन्स एंड टीएन उर्दू एसोसिएशन के तत्वावधान में हिंदी के वरिष्ठ कवि एवं पत्रकार पंडित सुरेश नीरव के सम्मान में ट्रिपलेन स्थित एसोसिएशन के कार्यालय ऐवाने हलीम में एक नशिस्त का आयोजन किया गया। जिसकी सदारत चेन्नई के मशहूर शायर एवं नक्काद (समीक्षक) जनाब हुसैन फय्याज ने की। उर्दू अदब के प्रतिष्ठित शायर एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष जनाब अलीम सबा नवेदी और जनाब हुसैन फय्याज ने शॉल एवं मानपत्र देकर पंडित सुरेश नीरव को सम्मानित किया और उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। जनाब अय्यूब मद्रासी, अजहर अमीरी, बशीरुद्दीन तनवीर, दौलत मद्रासी, अकबर हुसैन, अनवरत हलीम तथा हुसैन फय्याज ने जहां अपने कुलामों से नशिस्त को नवाजा, वहीं पंडित सुरेश नीरव ने अपनी तंज़ोमिजाह की शायरी से महफिल को खूबसूरत और खुशनुमा बना दिया। नशिस्त की कामयाब निजामत जनाब अय्यूब मद्रासी ने की।