जीडीए बोर्ड की बैठक आज, आवासीय क्षेत्र में बैंक्वेट हॉल बनाने पर होगा निर्णय




गाजियाबाद। जीडीए द्वारा अवैध बैंक्वेट हाल, फार्म हाउस और  बारात घर आदि पर की गई सीलिंग और तोड़फोड़ की कार्रवाई का असर अब दिखने लगा है। खबर है कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) आवासीय क्षेत्र में अब 3 बैंक्वेट हाल बनाए जाएंगे। समझा जाता है कि कल 30 नवंबर को प्रस्तावित बोर्ड बैठक में बैंक्वेट हाल का नक्शा पास करने के लिए इसका प्रस्ताव रखा जाएगा।उल्लेखनीय है कि बैंक्वेट हॉल का नक्शा पास करने के बाद जीडीए को इससे करोड़ों रुपए की आय होगी। बहरहाल, बैंक्वेट हाल का नक्शा पास कराने के लिए आवेदन आने लगे हैं और मुख्य रूप से आवासीय क्षेत्र में बैंक्वेट हाल का संचालन करने की अनुमति मांगी जा रही है। लिहाजा, इन 3 आवेदनों को बोर्ड बैठक मेंं रखा जाएगा। बैठक से मुहर लगने के बाद इनके नक्शे पास हो सकेंगे।बता दें कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश पर जीडीए अवैध बैंक्वेट हाल पर सीलिंग और तोड़फोड़ की कार्रवाई जारी रखे हुए है। अबतक 50 से ज्यादा बैंक्वेट हाल ध्वस्त किए जा चुके हैं। वहीं, काफी संख्या में बारात घरों पर सीलिंग की गई। जिससे जीडीए में अब बैंक्वेट हाल का नक्शा पास कराने के लिए आवेदन की संख्या लगातार बढ़ रही है।बताया जाता है कि 3 मामलों में आवासीय क्षेत्र में बैंक्वेट हॉल का नक्शा पास कराने के लिए आवेदन किया गया है। जबकि,  जीडीए आवासीय क्षेत्र में बैंक्वेट हाल का नक्शा पास नहीं कर सकता है। इसलिए इन तीनों प्रस्तावों को बोर्ड बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा। बैठक से प्रस्ताव पास होने के बाद ही आवासीय क्षेत्र में बैंक्वेट हाल बनाने के लिए नक्शा पास कर सकेगा। बता दें कि राजनगर एक्सटेंशन में यह बैंक्वेट हाल बनाए जाने हैं। इसके लिए खसरा नंबर-915 में 5619 वर्गमीटर जमीन और  खसरा नंबर-1111 में 7650 वर्गमीटर जमीन पर ग्राम नूरनगर में हैं। इसके अलावा, ग्राम करहेड़ा में खसरा नंबर-1081/2, 110, 111 से 1113 में 15329.43 वर्गमीटर जमीन पर बैंक्वेट हाल बनाने के लिए प्रस्ताव शामिल किए गए हैं।जीडीए सीएटीपी इश्तियाक अहमद ने इस बाबत कहा कि आवासीय भूखंड पर बैंक्वेट हाल नहीं बनाया जा सकता है, क्योंकि यह व्यवसायिक कार्य होता है। लिहाजा, आवासीय भूखंड का भू उपयोग परिवर्तन कर व्यवसायिक करना होता हैं। इसके बाद ही जीडीए बैंक्वेट हाल का नक्शा पास कर सकता है। इसलिए बोर्ड बैठक में 3 बैंक्वेट हाल का नक्शा पास करने के लिए संबंधित प्रस्ताव रखे जाएंगे। बोर्ड से पास होने के बाद नक्शा पास किए जा सकेंगे।