कारगिल शहीद कैप्टन जी एस सूरी का शहीद दिवस मनाया गया




गाजियाबाद। कारगिल युद्ध में शहीद महावीर चक्र विजेता कैप्टन जी एस सूरी का शहीद दिवस स्थानीय कैप्टन सूरी पार्क, जी ब्लाक, शास्त्री नगर में बड़े ही भाव-विह्वल माहौल के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर जनरल तेजवीर सिंह थे और रिटा लेफ़्ट जनरल जी एस चंदेल विशिष्ट अतिथि थे। श्रद्धांजलि समारोह की अध्यक्षता महापौर श्रीमती आशा शर्मा ने की।गौरतलब  है कि वर्ष 1999 में 9 नवम्बर को 12 वीं बिहार बटालियन के कैप्टन सूरी जब युद्ध में शहीद हुये थे, उस समय के बाद से नगर निगम प्रतिवर्ष इस कार्यक्रम के आयोजन मे कैप्टन सूरी ट्रस्ट का सहयोग करता है, ताकि युवा पीढ़ी में देश भक्ति का जज़्बा बरक़रार रहे। स्थानीय नेहरू वर्ल्ड स्कूल, गुरु नानक कन्या इन्टर कालिज, रोजबैल पब्लिक स्कूल, जी डी गोयनका, डीपीएसजी स्कूल व मिलिन्द एकेडमी के बच्च्चों ने इस मौक़े पर सांस्कृतिक कार्यक्रम से देशभक्ति का जोश युवाओं में भर दिया। सैनिक ने अपनी सलामी शहीद को दी।शहीद कैप्टन के पिता कर्नल टी पी सिंह सूरी व माता सुरजीत कौर, ब्रिगेडियर एस पी सिन्हा, कर्नल यू एस रंधावा, मेजर जन एस बी एस चौधरी, मेजर पवनीत सिंह, 12वीं बटालियन बिहार से कैप्टन अभिषेक, कै० नवीन, कै० सिद्धान्त, कर्नल पुष्पेन्द्र, कै० विकास गुप्ता, मेजर प्राची गर्ग, मनजीत सिंह, अशोक गोयल, हरप्रीत सिंह जग्गी, इन्द्रजीत सिंह टीटू, जगदीश साधना, संजीव शर्मा, त्रिलोक चौधरी, राकेश बाठला, गुरजीत सिंह, सुरेन्द्र मुन्नी, शहीद कैप्टन देवेन्द्र जस्स के पिता भूपेन्द्र जस्स, शहीद मेजर मोहित शर्मा के पिता राजेन्द्र शर्मा आदि ने शहीद कैप्टन गुरजिन्दर सूरी के सम्मान मे शामिल होकर पुष्पांजलि  अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन अल्पसंख्यक आयोग उप्र के पूर्व सदस्य सरदार एस पी सिंह व पूर्व सैनिक कल्याण समिति के सचिव एड बी सी बंसल ने किया।