मनोज तिवारी ने केजरीवाल के खिलाफ भी दी पुलिस में शिकायत

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली में सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के दौरान आदमी पार्टी आप विधायक द्वारा दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी को धक्का देने का विवाद गरमा गया है। उत्तर-पूर्व दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने इस बाबत डीसीपी (उत्तर पूर्व दिल्ली) को शिकायत दी है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, मनोज तिवारी ने ओखला से आप विधायक अमानतुल्लाह खान के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है। भाजपा का आरोप है कि उद्घाटन स्थल पर पहुंचे दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी को अमानतुल्लाह खान ने मंच पर धक्का दिया, जिससे वे गिरते-गिरते बचे। इस दौरान मंच पर अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे। वहीं, दिल्ली पुलिस की मानें तो 04 नवंबर को हुए सिग्नेचर ब्रिज विवाद में उसे आप विधायक अमानतुल्लाह खान के । अलावा, भाजपा सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ शिकायतें मिली हैं। दोनों पक्षों पर हाथापाई, गाली- गलौज और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप लगे हैं। शिकायतों को लेकर ज्वाइंट सीपी रवींद्र यादव का कहना है कि शिकायतें मिलने के मद्देनजर जांच जारी है, फिलहाल किसी के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। यहां पर बता दें कि सिग्नेजर ब्रिज के उद्घाटन के दौरान हुई घटना के बाबत सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप विधायक अमानतुल्लाह खान मंच के पास खड़े मनोज तिवारी को धक्का दे रहे हैं। इस दौरान वहां पर पुलिसकर्मियों के अलावा बड़ी संख्या में आप- भाजपा समर्थक भी खड़े हैं। वहीं, दूसरी एक और ऐसा भी वीडियो सामने आया है, जिसमें मनोज तिवारी पुलिस अधिकारियों से धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं। इस बाबत दोनों नेताओं के समर्थकों ने थाने में शिकायत दी हैं, जिनकी बिनाह पर उस्मानपुर और नेब सराय थाने में डीडी एंटी दर्ज हो चुकी है। गौरतलब है कि उस्मानपुर थाने में एक भाजपा कार्यकर्ता विमल सिंह ने शिकायत दी है। जिसमें उन्होंने कहा है कि सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने उनके ऊपर हमला किया। उन्हें उठाकर डिवाइडर के दूसरी साइड गिरा दिया, जिससे उनके हाथ में गंभीर चोट आई है। गौरतलब है कि सिग्नेचर ब्रिज के उद्धाटन समारोह के दौरान रविवार को आप और भाजपा के बीच जमकर सियासत हुई। उद्घाटन स्थल पर उस वक्त हंगामा हो गया, जब स्थानीय सांसद मनोज तिवारी के पहुंचने पर आप और भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इस दौरान भाजपा और आप के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी भी की। आरोप है कि उद्घाटन स्थल पर आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के साथ धक्का-मुक्की भी की। मनोज तिवारी ने जहां आप  के कार्यकर्ताओं और पुलिस पर धक्का-मुक्की और बदसलूकी का आरोप लगाया है, तो वहीं आप ने तिवारी और उनके समर्थकों पर मारपीट और  हुड़दंग का आरोप लगाया था।