रिहायशी कॉलोनियों के प्रदूषण फैलाने वाली दुकानों के खिलाफ अब जीडीए करेगा सख्त कार्रवाई




गाजियाबाद। वायु प्रदूषण के मामले में देश के सारे जिलों को पछाड़कर अव्वल चल रहे 'जिला गाजियाबाद' के अधिकारियों की नींद अब खुल चुकी है। उनमें से एक जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने रिहायशी कॉलोनियों में प्रदूषण फैलाने वाली दुकानों को सील करने का दिशानिर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जीडीए के विभिन्न आठ जोनों में बगैर कॉमर्शियल क्षेत्र के रिहायशी कॉलोनियों में प्रदूषण फैलाने वाली दुकानों को सीलिंग की कार्रवाई करके बंद किया जाएगा। खास तौर पर कार पेंट, डेंटर, फर्नीचर, वेल्डिंग, ढाबे आदि दुकानें अब स्पष्ट रूप से जीडीए के निशाने पर आ गई हैं, क्योंकि प्रदूषण बढ़ाने में भी ऐसी दुकानों का बहुत बड़ा हाथ है।यही वजह है कि जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने विभिन्न जोन के प्रभारियों को इंदिरापुरम की तरह ही दुकानों से बाहर सामान रखकर कार्य करने तथा प्रदूषण फैलाने वाली दुकानों को सीलिंग की कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं। लिहाजा, जीडीए अगले सप्ताह से यह अभियान अब जोन वार चलेगा। इस सम्बंध में जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने दो टूक  कहा है कि इंदिरापुरम में जिन 38 दुकानों पर सील लगाई गई हैं, इनकी सील अब नहीं खोली जाएगी। क्योंकि दुकानों में सीलिंग की कार्रवाई करके सड़कों को जाम मुक्त और प्रदूषण मुक्त करना हैं।जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा से स्पष्ट कहा कि जिले की आबोहवा हद से ज्यादा खराब होने की वजह से ज्यादातर रिहायशी इलाकों में घरों में चल रही दुकानों को सील किया जाएगा। क्योंकि ऐसी दुकानों में सामान बेचने के कार्य से लेकर फर्नीचर, डेंटिंग-पेंटिंग, वैल्डिंग आदि विभिन्न प्रकार के प्रदूषण प्रसारक कार्य भी हो रहे हैं। कतिपय दुकानों में ऐसे कार्य या वस्तुओं का उत्पादन किया जा रहा हैं, जिससे हद से ज्यादा प्रदूषण फैलता है। विशेषकर लकड़ी चीर कर फर्नीचर बनाए जाने, मार्बल कटिंग, प्रेशर मशीन से अलमारी और कार पेंटिंग,  वेल्डिंग, ऑटोमोबाइल, रिपेयरिंग, ढाबा आदि के दुकानों में चल रहे कार्यों से निःसन्देह प्रदूषण बढ़ रहा है। लिहाजा, इस प्रकार की दुकानों पर जीडीए अब कार्रवाई करेगा।


जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने कहा कि इंदिरापुरम में जिन 38 दुकानों को सील किया गया है, उन्हें किराए पर दुकान दिलाने के लिए यूपीएसआईडीसी से औद्योगिक क्षेत्र में दुकानें दिलाने की बात जीडीए ने की है। उन्होंने यह भी कहा कि मधुबन-बापूधाम योजना में जो दुकानें बनाई गई हैं, उनमें से करीब 120 दुकानों को भी किराए पर दिया जा सकता है। क्योंकि दुकानदारों को आवेदन करने के बाद इन्हें आवंटित करने की भी प्लानिंग की गई है।


जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा के निर्देश के मुताबिक, जीडीए अब सभी 8 जोन अंतर्गत सीलिंग की सख्त कार्रवाई करेगा। इस संदर्भ मेंं मुख्य रूप से राजनगर, कविनगर, इंदिरापुरम, वैशाली, कौशाम्बी, सूर्यनगर, चंद्रनगर, सेक्टर-23 संजयनगर, विजयनगर, राजनगर एक्सटेंशन, प्रताप विहार, गोविंदपुरम, तुलसी निकेतन, कोयल एंक्लेव, स्वर्णजयंतीपुरम, कूर्परीपुरम, क्रासिंग रिपब्लिक, शास्त्रीनगर, अवंतिका के अलावा इंद्रप्रस्थ, मुरादनगर और मोदीनगर क्षेत्र को चिन्हित किया गया है। वहां  अब सीलिंग की सख्त कार्रवाई होगी, ताकि जनपद को प्रदूषण के चढ़ते-उतरते ग्राफ से मुक्ति मिले।