साहिबाबाद विधानसभा की पदयात्रा हेतु तैयारी बैठक सम्पन्न

गाज़ियाबाद। स्थानीय राजनगर स्थित बीजेपी महानगर कार्यालय पर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी के आह्वान पर राज्य सभा सांसद व गाज़ियाबाद प्रभारी विजयपाल सिंह तोमर की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। जिसमें कमल संदेश पदयात्रा की तैयारी हेतु साहिबाबाद विधानसभा के लिये 6 टोली प्रमुख व 25 टोली सदस्य का चयन किया गया। इस मौके पर प्रभारी विजयपाल तोमर ने सभी कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा कि वे स्वयं आगे बढ़कर पदयात्रा का हिस्सा बनें और इसको एतिहासिक बनायें । उन्होंने आगे कहा कि ये सम्पर्क नहीं वृहद सम्पर्क है। इसमें एक दिन में कम से कम दो वार्ड कवर करने हैं। प्रत्येक विधायक को पदयात्रा में पांच दिन अवश्य रहना है।बैठक में साहिबाबाद विधानसभा के विधायक सुनील शर्मा ने पदयात्रा के संयोजकों को भरपूर सहयोग देकर यात्रा को सफल बनाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बैठक में यह कहकर सबकी ताली बटोरी कि वे खुद पूरे 15 दिन इस पदयात्रा के लिये समय देंगे। बैठक में 6 टोली प्रमुखों में विजेंद्र चौहान, उदयवीर चौधरी, रजनीश चौधरी, सुधीर त्यागी, धीरज अग्रवाल, देवेन्द्र गिरी को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर यात्रा के महानगर संयोजक संजीव त्यागी, महामंत्री राजीव अग्रवाल, राजेश शर्मा, राजन आर्य, सुखदेव त्यागी, देवेंद्र मलिक, मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी, मंत्री संदीप वर्मा, सुधांशु शर्मा, मंडल अध्यक्ष संजीव त्यागी, संजीव झा, सीमल शर्मा, मदन राय, मनोज पौस्वाल आदि शामिल रहे।