अब टास्क फोर्स परखेगी सरकारी स्कूलों की शैक्षिक गुणवत्ता: रितु माहेश्वरी



गाजियाबाद। जिले में सरकारी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में शैक्षिक स्तर की गुणवत्ता और छात्र-छात्राओं को उपलब्ध सुविधाओं को लेकर अब औचक निरीक्षण होगा। इस बाबत जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि स्कूलों का औचक निरीक्षण कर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं और शैक्षिक गुणवत्ता की रिपोर्ट तैयार कर शीघ्र ही उपलब्ध कराएं।जिलाधिकारी माहेश्वरी ने इसके लिए टास्क फोर्स टीम गठित कर दी है जो शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करेगी और जिलाधिकारी को अपनी रिपोर्ट सबमिट करेगी।जिलाधिकारी माहेश्वरी ने कई विभागों के अधिकारियों को शामिल करते हुए औचक
निरीक्षण के लिए टास्क टीम गठित की है जिसमें जिला समाज कल्याण अधिकारी संजय कुमार व्यास सिहानी क्षेत्र के 4 स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्रा रईसपुर गांव के 4 स्कूल चेक करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक पंकज पांडेय पसौंडा के 3 स्कूल और 1 स्कूल गरिमा गार्डन साहिबाबाद का निरीक्षण करेंगे। जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी संजय श्रीवास्तव अकबरपुर-बहरामपुर विजयनगर के 2 स्कूल, यूपी नेडा के परियोजना अधिकारी गांव त्यौड़ी के 4 स्कूल, उपनिदेशक कृषि आरएस वर्मा मुरादनगर क्षेत्र के तलहैटा में 2 स्कूल और फजलगढ़ के 2 स्कूल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा.बिजेंद्र त्यागी लोनी के नेवला भट्टी में 2 स्कूल और सकलपुरा मेें 2 स्कूलों का निरीक्षण करेंगे।
इसके अलावा, उप आयुक्त मनोरंजन कर विभाग अजय कुमार यादवेंदु लोनी के चिरौड़ी, सिरोली के 2-2 स्कूल, खंड विकास अधिकारी भोजपुर आत्मप्रकाश रस्तौगी गांव गदाना, सारा के 2 स्कूल और सदाना में 1 स्कूल, जल निगम प्रथम निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता भारत भूषण मोदीनगर के सीकरी खुर्द में 3 स्कूल और तिबड़ा में 2 स्कूल, खंड विकास अधिकारी लोनी वर्षा सिंह लोनी के 5 स्कूल, खंड विकास अधिकारी रजापुर स्मृति अवस्थी रजापुर ब्लॉक के 6 स्कूल, सहायक खंड विकास अधिकारी मुरादनगर प्रतीत कुमार 4 स्कूल,सहायक खंड विकास अधिकारी ध्यान सिंह भोजपुर में 4 स्कूल, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता विभाग लोनी वरूण कुमार तोमर 5 स्कूल, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता रजापुर उर्मिला-5 स्कूल, अपर जिला सहकारिता अधिकारी अमित कुमार 4 स्कूल, जिला समाज कल्याण अधिकारी मुश्ताक अहमद 5 स्कूल,जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वार्ष्णेय 5 स्कूल, सहायक अभियंता लघु एवं सिंचाई मनोज कुमार जायसवाल 6स्कूल, जिला खनन अधिकारी आशीष कुमार 6 स्कूल,जिला कृषि अधिकारी डा.राकेश कुमार 5 स्कूल, जिला पिछड़ा एवं कल्याण अधिकारी रजनीश पांडेय 6 स्कूल, सहायक आयुक्त स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन मेवालाल पटेल 6 स्कूलों का औचक निरीक्षण कर जिलाधिकारी को अब प्रतिदिन रिपोर्ट भेजेंगे।