अखिल भारतीय मिथिला संघ द्वारा मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह का आयोजन 23 दिसंबर को

नई दिल्ली:पिछले कई सालों से मिथिलावासी के बीच कार्यरत अखिल भारतीय मिथिला संघ (रजि) दिल्ली के मावलंकर हाल, रफ़ी मार्ग में रविवार 23 दिसंबर को मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह का आयोजन करने जा रही है| समारोह के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रसिद्ध मैथिलि कलाकार हरिनाथ झा, श्रीमती रंजना झा, जयप्रकाश ठाकुर ‘जनक’, अरविन्द सिंह अन्य मशहूर कलाकार पारंपरिक मैथिलि नृत्य एवं संगीत प्रसतुत करेंगे| अखिल भारतीय मिथिला संघ (रजि) के महासचिव श्री विद्यानंद ठाकुर ने बताया की कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यसभा के उप-सभापति श्री हरिवंश नारायण सिंह करेंगे| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री हारुण रशीद कार्यकारी सभापति, बिहार विधान परिषद्, श्री हुकुमदेव नारायण यादव, सांसद लोकसभा, श्री महाबल मिश्र, पूर्व सांसद, लोकसभा, श्री अजय नारायण झा, वित्त सचिव, भारत सरकार, श्री एस के मिश्र, वन एवं पर्यावरण सचिव, भारत सरकार सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे|


समारोह की अध्यक्षता अखिल भारतीय मिथिला संघ (रजि) के अध्यक्ष श्री विजय चन्द्र झा करेंगे| अध्यक्ष श्री विजय चन्द्र झा ने कहा कि अखिल भारतीय मिथिला संघ इस वर्ष 51वें वार्षिक आयोजन को मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह के रूप में मनाने जा रहा है| उन्होंने बताया की इस समारोह के मौके पर मिथिला और मैथिली के लिए अभूतपूर्व योगदान देने वाले विभूतियों को सम्मानित भी किया जायगा|