जीडीए अपने 5000 आवंटियों से एकमुश्त वसूली के लिए उन्हें बैंकों से दिलवाएगा सस्ती दर पर लोन









गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से भवन, भूखंड, क्योस्क, कमर्शियल भूखंड आदि संपत्ति खरीदने वाले आवंटियों के लिए जीडीए अब बैंकों से सस्ती दरों पर लोन दिलाने के लिए आगामी 29 या 30 दिसंबर को प्राधिकरण परिसर में शिविर का आयोजन करेगा। खबर है कि जीडीए लगभग 5000 संपत्ति की एवज में आवंटियों को लोन दिलाने के लिए यह शिविर लगवायेगा, ताकि जीडीए अपने संपत्तिधारकों से बकाया मूल पैसे के साथ-साथ 12 से 15 फीसद तक ब्याज देने के सापेक्ष आवंटी बैंकों से 8.50 प्रतिशत की दरों पर लोन लेकर जीडीए का पूरा पैसा जमा कर सकें। 

दरअसल, जिन आवंटियों ने जीडीए से संपत्ति खरीद ली है और उसका पूरा पैसा जमा नहीं करवा पा रहे हैं, उन आवंटियों की सुविधा के लिए जीडीए बैंकों से सस्ती दरों पर लोन दिलाकर अपना पूरा पैसा जमा करा लेगा। इस बाबत उसने योजना बना ली है। इस सम्बन्ध में जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने बताया कि आगामी 29 या 30 दिसंबर को जीडीए में एचडीएफसी, एसबीआई, आईसीआईसीआई, आरबीआई, एक्सिस बैंक आदि की शाखाओं को शामिल कर एक लोन शिविर लगवाएगा, जिसमें आवंटी भी शामिल हो सकेंगे। 

उन्होंने आगे कहा कि इस लोन शिविर में जिन्हें जितना लोन बैंक से चाहिए, वह अपनी इच्छानुसार बैंकों से ऋण लेने के लिए आवेदन कर सकेंगे। दरअसल, जीडीए की करीब 5000 संपत्तियों का किश्तों में आवंटियों द्वारा 12 से 15 प्रतिशत ब्याज दरों के साथ पैसा किए जा रहे हैं, इसलिए उनसे एक मुश्त जीडीए का पैसा जमा कराने के लिए उन्हें बैंकों से लोन दिलाने के लिए यह शिविर लगाया जाएगा।

जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने आगे बताया कि संपत्तिधारकों को सुविधा देने के लिए और प्राधिकरण का बाकी पैसा जमा कराने के लिए ऋण दिलाने के लिए ही बैंकों का यह शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि शासन से बकाया पैसा एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत जमा करने के लिए जल्द घोषणा की जा सकती है। शासन से इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि ब्याज में छूट देकर आवंटियों को राहत देकर अपना बकाया पैसा जमा करा सकें।