जीडीए में ऑनलाइन हुआ म्यूटेशन, फ्री होल्ड और रजिस्ट्री आवेदन



गाजियाबाद। यदि आप भवन-भूखंड की रजिस्ट्री, या फिर नामांतरण से लेकर फ्री होल्ड कराना चाहते हैं तो अब आप घर बैठे ही इसके लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करा सकेंगे। क्योंकि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में अब यह प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन के मार्फत शुरू कर दी गई है। अब कंप्यूटर पर ऑनलाइन प्रॉपर्टी नामांतरण, फ्री होल्ड कराने के अलावा भवन-भूखंड व दुकानों की रजिस्ट्री के लिए भी आवेदन जमा किए जा सकेंगे।इस संबंध में जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने बताया कि एकल विंडो सिस्टम के चालू होने के बाद अब जीडीए की सभी स्कीम भी ऑनलाइन की जाएगी। इसी कड़ी में मंगलवार से म्यूटेशन, फ्री होल्ड और रजिस्ट्री के लिए भी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। उन्होंने कहा कि  ऑनलाइन नीलामी के बाद अब जीडीए की स्कीम के लिए भी ऑनलाइन आवेदन जमा किए जा सकेंगे। इससे फार्म जमा करने और बैंक के सामने लंबी लाइन लगने से लोगों को निजात मिलेगी। लोगों को ऑनलाइन सुविधा देने के लिए जनहित डॉट यूपीडीए डॉट इन की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर अपना एकाउंट बनाकर स्कीम में आवेदन के अलावा रजिस्ट्री, म्यूटेशन, फ्री होल्ड के लिए भी आवेदन जमा कर सकेंगे।जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने आगे बताया कि शुल्क भुगतान के लिए नेट बैंकिंग का ऑप्शन दिया जाएगा। जो लोग ऑनलाइन फार्म भरने के लिए सक्षम नहीं हैं। वह जनसुविधा केंद्र में जाकर इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। इस बाबत जनसुविधा केंद्र में टाईअप शुरू किया जाएगा। शुरूआत में जीडीए एक माह तक बगैर ऑनलाइन भी आवेदन स्वीकार करेगा। लेकिन एक माह बाद ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे।