सदर बाजार में बहुमंजिला पार्किंग बनाएगा उत्तरी दिल्ली नगर निगम
उत्तरी दिल्ली नगर निगम सदर बाजार में पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए पीपीपी मॉडल पर बहुमंजिला कार पार्किंग बनाएगा। इस सिलसिले में, सदर बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष, श्री देवराज बावेजा और पूर्व विधायक, श्री मोतीलाल सोडी ने उत्तरी दिल्ली के प्रमुख अभियंता, श्री बंसल और अन्य वरिष्ठ से मुलाकात की और उनके साथ कुतुब रोड पर निगम की सर्फेस पार्किंग का दौरा किया, जो 1234 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनी है। सदर क्षेत्र में पार्किंग की समस्या को देखते हुए निगम ने यहां बहुमंजिला पार्किंग बनाने का फैसला किया है।स्थायी समिति की अध्यक्ष, सुश्री विना विरमानी ने कहा कि सदर बाजार में देशभर से व्यापारी आते हैं और इसलिए काफी लंबे समय से यहां पार्किंग की जरूरत महसूस की जा रही है और लेकिन इसके लिए बड़ी जगह चाहिए। सुश्री विरमानी ने कहा कि जिस जगह पर बहुमंजिला पार्किंग बनाने की योजना है, वह जगह रेलवे के स्वामित्व की है। सुश्री विरमानी ने कहा कि इस जगह का इस्तेमाल पार्किंग हेतु किए जाने के संबंध में वह जल्द ही व्यापार संघ के प्रतिनिधियों के साथ रेल मंत्री से मुलाकात करेंगी।