यूपी गेट से जल्द जुड़ेगी डीएनडी
  गाजियाबाद। स्थानीय राजनगर एक्सटेंशन से यूपी गेट तक लगभग 10.30 किलोमीटर लंबी हिंडन एलिवेटेड रोड को जल्द ही नोएडा के डीएनडी फ्लाईओवर तक कनेक्ट करने की योजना बनाई जा रही है। बताया गया है कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण इसका निर्माण बीओटी (बिल्ड ऑपरेट एंड ट्रांसफर) के आधार पर कराएगा। प्रारूप के मुताबिक, यूपी गेट से 6.90 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड आगे डीएनडी फ्लाईओवर से जोड़ी जाएगी, जिसके लिए जीडीए अगले 15 दिन में विभिन्न कंपनियों से ईओआई मांगेगा। समझा जाता है कि इस एलिवेटेड रोड के निर्माण पर लगभग 1000 करोड़ रुपए खर्च होंगे। लिहाजा, इसका निर्माण करने के लिए जो कंपनी इच्छुक होगी, उन्हें ही आमंत्रित किया जायेगा।इस बाबत जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा का कहना है कि यूपी गेट से सीधे नोएडा तक आने-जाने में लोगों को सुविधा मिल सके, इसलिए ही कंसलटेंट को ईओआई आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं। क्योंकि जीडीए एलिवेटेड रोड का निर्माण नहीं करा पाएगा। इसलिए बीओटी आधार पर इसका निर्माण कराया जाएगा। हिंडन एलिवेटेड रोड पर जीडीए पहले ही 1184 करोड़ रुपए खर्च कर चुका हैं। हिंडन एलिवेटेड रोड को नोएडा से जोड़ने के लिए बीओटी आधार पर निर्माण कराने की प्लानिंग की गई हैं। इस सम्बंध में जीडीए के मुख्य अभियंता विवेकानंद सिंह ने बताया कि हिंडन एलिवेटेड रोड को नोएडा से कनेक्ट करने के लिए बीओटी आधार पर निर्माण कराने के लिए जल्द ही ईओआई मांगी जाएगी। उन्होंने कहा कि चयनित कंपनी होर्डिंग लगाकर या फिर टोल टैक्स से पैसे की भरपाई कर सकेगी। क्योंकि जीडीए ने यूपी गेट और राजनगर एक्सटेंशन के पास हाईट बैरियर लगाकर भारी वाहनों के गुजरने पर रोक लगा रखी हैं। इसलिए यदि नोएडा तक एलिवेटेड रोड बनती है तो गाजियाबाद से नोएडा आना-जाना लोगों के लिए काफी आसान हो जाएगा। 

उन्होंने आगे कहा कि कंसलटेंट ने एलिवेटेड रोड को नोएडा तक जोड़ने के लिए 3 विकल्प दिए थे। उनके मुताबिक पहले विकल्प के तहत ज्यादा जमीन अधिग्रहण नहीं करनी पड़ेगी। इसलिए एनएच-9 और एलिवेटेड रोड के जंक्शन प्वाइंट से हिंडन कट कैनाल के समानांतर गाजीपुर कूड़ाघर से होते हुए कोंडली पुल और गाजीपुर नाले के पास से होते हुए धर्मशाला रोड और न्यू अशोक नगर मार्ग की क्रॉसिंग से डीएनडी फ्लाईओवर तक निर्माण किया जा सकेगा, जिसकी लंबाई 6.90किलोमीटर होगी।