होर्डिंग यूनिपोल गिरने से ऑटो क्षतिग्रस्त, चालक जख्मी







गाजियाबाद। स्थानीय मेरठ रोड पर एक होर्डिंग यूनिपोल अचानक वहां से गुजर रहे एक ऑटो पर भड़भड़ाकर गिरा पड़ा, जिससे ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया और उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके बाद आसपास के लोगों ने आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। इस दौरान मेरठ रोड पर भयंकर जाम लग गया। 

सूत्र बताते हैं कि गाजियाबाद के विभिन्न मार्गों पर पुरानी यूनीपोल होर्डिंग्स की भरमार है, जो एकाएक जड़ से टूटकर सड़क पर गिर जाती हैं, क्योंकि इनके ऊपरी हिस्से पर भारी बोझ होता है। वाहनों के आने जाने से हो रही कम्पन्न को जब वे नहीं झेल पाती हैं तो टूट कर अचानक सड़क पर आ जाती है। हालांकि आंधी-पानी के मौसम में ऐसी घटनाएं ज्यादा होती हैं।

जानकारों का कहना है कि आऊटडोर मीडिया इंडस्ट्री के लिए ऐसे यूनिपोल होर्डिंग्स दुधारू गाय जैसी होती हैं, लेकिन उनके रखरखाव में तकनीकी सतर्कता और जागरूकता नहीं बरते जाने के चलते कभी कभी यह राहगीरों पर कहर बनकर टूट पड़ती हैं। यह बात दीगर है कि इतनी बड़ी लापरवाही के लिए निगम ने किसी को सजा दी हो, ऐसे उदाहरण नहीं मिलते, जिसके चलते ऐसी लापरवाही भी नहीं थमती।

कहना न होगा कि जिस होर्डिंग्स घपलेबाजी के लिए  गाजियाबाद नगर निगम से जुड़े लोग बदनाम हैं, उनकी लगाम कसने में भी निगम प्रशासन अक्षम प्रतीत हो रहा है।