खोड़ा-मकनपुर वासियों के लिए स्वच्छ जल की व्यवस्था करके फिर से खिलाएंगे कमल












गाजियाबाद। नगर पालिका परिषद, खोड़ा-मकनपुर की अध्यक्ष रीना भाटी ने कहा कि स्वच्छ पेयजल की निर्बाध आपूर्ति के लिए बड़े ट्यूबवेल और जल मीनार का निर्माण करवाने की दिशा में वो प्रयत्नशील हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनके कार्यकाल में ही उनका यह सपना पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पक्की सड़कें, पक्की नालियां और सुचारू प्रकाश व्यवस्था का पूरा 
इंतजाम किया जा चुका है। अब विद्यालयों का बेहतर रखरखाव, सबको स्वच्छ पानी, बालिका महाविद्यालय की स्थापना के लिए जमीन का जुगाड़ करने की दिशा में वो प्रयत्नशील हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनकी बीजेपी सरकार उनके इस सपने को साकार करके रहेगी। श्री मती भाटी अपने कार्यालय कक्ष में 'खोड़ा की जनसमस्याएं और उनकी प्राथमिकताएं' विषय पर वरिष्ठ संवाददाता कमलेश पांडे के सवालों का जवाब दे रही थीं। 

 

अध्यक्ष श्रीमती भाटी ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य में योगी आदित्यनाथ सरकार के मातहत खोड़ा-मकनपुर नगर पालिका परिषद क्षेत्र का समुचित विकास हो रहा है। जो कुछ कमियां नजर आ रही हैं, उन्हें दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता है और इस दिशा में उन्हें पूरा प्रशासनिक सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि एक बड़ा ट्यूबवेल खोड़ा में लगे, जलमीनार भी बने और गंगाजल भी यहां घर घर पहुंचे, इसके लिए मैंने विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री सबका ध्यान आकृष्ट करवाया है। इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि लोगों को पेयजल की समस्या से भी शीघ्र ही निजात मिलेगी। 

 

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 20 वर्षों में यूपी में सत्तारूढ़ बसपा और सपा की सरकारों ने खोड़ावासियों का जीवन नारकीय बना दिया था, जिससे योगी सरकार ने निजात दिलवा दिया है। न सड़कें सही थीं, न ही नालियां। लेकिन अब खोड़ा की सड़कों और नालियों में व्यापक बदलाव आया है। अब किसी की घरों में पानी नहीं जाता। यहां की प्रत्येक गलियों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की गई है।इससे अपराध में व्यापक कमी आई है। खोड़ा की सुंदरता के लिए भव्य पक्की तोरण द्वारों का भी निर्माण करवाया गया है जिससे नगर पालिका परिषद क्षेत्र की सुंदरता बढ़ी है। 

 

अध्यक्ष श्री मती भाटी ने बताया कि 20 कन्याओं की शादी सरकारी मदद से करवाने, उज्ज्वला योजना के तहत घर घर गैस पहुंचाने, जन-धन खाते खुलवाने, मुद्रा ऋण मिलने, राशन कार्ड बनवाने से खोड़ा-मकनपुर नगर पालिका परिषद क्षेत्र में बीजेपी की साख बढ़ी है। विधायक सुनील शर्मा और सांसद सह विदेश राज्यमंत्री वी के सिंह द्वारा खोड़ा वासियों को मिल रहे सहयोग से यहां बीजेपी का जनाधार बढ़ा है और मेरी अनवरत कोशिशों से अल्पसंख्यक, दलित और पिछड़े भाइयों का विश्वास भाजपा पर बढ़ा है। खोड़ावासी अब मेरे लिए परिवार की तरह हो चुके हैं। इस मुझे आशा ही नहीं, बल्कि पूर्ण विश्वास है कि 2019 के आम चुनावों में बीजेपी फिर से जीतेगी और जनसेवा का नया कीर्तिमान खड़ा करेगी। क्योंकि हमलोग हिम्मत और गर्व से जनता के बीच जा रहे हैं।