सपा महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी ने बीजेपी के लोगों पर कसा तंज






गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उसके द्वारा राम राम जपना, पराया काम अपना  यानी कि समाजवादी पार्टी के द्वारा किए गए कामों को अपना बताकर उनके कामों के उद्घाटन का उद्घाटन कर कर-करवा रही है। उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार के द्वारा किए गए कामों को भाजपा द्वारा अपना नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि भाजपा नेता द्वारा डाली गई वीडियो में कहा गया था कि एलिवेटेड रोड पर चल कर ऐसी अनुभूति हो रही है, जैसे विदेश में चल रहे हैं और इतना शानदार एलिवेटेड रोड बनाने पर उन्होंने योगी जी और मोदी जी को श्रेय दिया था। परंतु अब उन्होंने कहा है उस पर जो दूधिया लाइट लगी हैं, वह भाजपा सरकार ने लगाई है। बेशक, मैं उनकी बातों से पूर्णतया सहमत हूं कि देर से ही सही परंतु सत्य उनकी समझ में आ गया  कि एलिवेटेड रोड समाजवादी पार्टी ने बनाया और उस पर लाइट लगाने का काम उनकी सरकार द्वारा किया गया। 
 

श्री चौधरी ने आगे यह भी कहा कि पिछली बार 80 में से 73 सीट बीजेपी को मिली थी, इसलिए उनकी जानकारी दुरुस्त करना चाहता हूं कि उनकी सीट 80 में 70 रह गई है, क्योंकि उत्तर प्रदेश में केवल 3 लोकसभा सीटों पर और 1 विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ; वरना आंकड़ा और नीचे भी आ सकता था। क्योंकि उनके मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री हमारे विधान परिषद सदस्यों को डरा धमका कर अपनी पार्टी में शामिल करा कर सीधे सीधे जनता के बीच में चुनाव में न जाकर विधान परिषद की सीट खाली कराकर विधान परिषद में पहुंच गए। वरना उत्तर प्रदेश की जनता उनको भी जवाब दे देती। योगी जी गोरखपुर में सबका साथ सबका विकास करके चुनाव हार गए। फूलपुर में उनके उपमुख्यमंत्री चुनाव हार गए और उनके केंद्रीय मंत्री की सीट खाली होने पर उनकी बेटी चुनाव हार गई। बिजनौर के नूरपुर में उनका विधायक चुनाव हार गया। 

 

उन्होंने कहा कि अगर सबका साथ सबका विकास हुआ था तो जो सीट भारतीय जनता पार्टी कई बार से जीत रही थी, वह उपचुनाव में कैसे हार गई। और साढ़े 4 साल में इतना विकास हुआ है कि जितना कि 60 साल में नहीं हुआ तो 25 साल पुरानी सीट पार्टी कैसे हार गई। और इसमें इतना खुश होने की जरुरत नहीं है कि 4500 लोगों ने उनकी वीडियो शेयर किया। यह ठीक बात है क्योंकि गाजियाबाद की जनता उनके द्वारा बोले गए झूठ को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना चाहती है, जिसमें उन्होंने कहा कि एलिवेटेड रोड योगी जी ने और मोदी जी ने बनवाया। जबकि उनकी सरकार के द्वारा डेढ़ साल से टूटा हुआ हिंडन का पुल अभी तक नहीं बनवाया गया।पहले वह इसके बारे में जवाब दें, जो आज वह बोल रहे हैं कि एलिवेटेड रोड उन्होंने बनाया। कल बोलेंगे कि  गाजियाबाद मेट्रो बन रही है, वह भी हमारी सरकार की देन है।