आम चुनाव में मतदान बढ़ोतरी की भागीदारी को लेकर वोट बारात निकाली गई

अलवर ।अलवर के  राज ऋषि भर्तहरि मत्स्य विश्वविद्यालय से आज निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान जागरूकता बरात निकाली गई। यह बारात मत्स्य विश्वविद्यालय से चालू हुई और उसके बाद मुख्य मार्गो से होते हुए राव तुलाराम सर्किल पर समाप्त की गई। इस मतदाता जागरूकता बारात में युवा वोटरों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। युवा वोटरों ने अपने हाथ में बैनर लेकर उत्साह के साथ इस बारात को निकाला गया ।इसका मुख्य उद्देश्य है कि आने वाले लोकसभा में जो युवा वोटर्स है वह बढ़-चढ़कर हिस्सा ले । जिस तरीके से विधानसभा चुनावों में युवा वोटरों के द्वारा सभी को जागरूक किया गया था और ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाया गया। इसी प्रकार आने वाले लोकसभा चुनावों में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो सके इसलिए आज निर्वाचन आयोग द्वारा जागरूकता बरात निकाली गई। अलवर स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी मत्स्य विश्वविद्यालय के रजिस्टर जीतेंद्र सिंह नरूका ने बताया युवा मतदाताओं को आम चुनाव में अपने मतदान की बढ़ोतरी को लेकर और जागरूकता लाने के लिए विश्वविद्यालय सहित आमजन और युवा वोटरों ने वोट बारात में भागीदारी निभाई। और सभी से आग्रह किया आम चुनाव में मतदान कर अपने मत का प्रयोग कर भागीदारी अवश्य निभाए जिससे देश की सरकार में हमारा भी योगदान बने।