गाजियाबाद को जाम से मुक्ति दिलवाने के लिए अपने कार्यकाल में की निर्णायक पहल: वी के सिंह







गाजियाबाद। स्थानीय सांसद सह विदेश राज्यमंत्री जनरल (अव.प्रा.) वी के सिंह ने कहा कि जनपदवासियों से लगभग पांच साल पहले मैंने जो वादे किए, उसे पूरे करने के लिए अथक परिश्रम किए। आगे फिर मौका मिला तो रही सही कसर भी पूरी कर देंगे। उन्होंने दावा किया है कि गाजियाबाद अब जाम मुक्त शहर बनने की ओर अग्रसर है। 
 

उन्होंने कहा कि जहां 5 साल पहले भीषण जाम की परेशानी रहती थी और लोग राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के जाम में फंसे रहते थे, वहीं अब घण्टों का सफर मिनटों में तब्दील हो गया है। मैंने कुछ ऐसी स्थायी पहल करवा दी है कि आने वाले दिनों में यह महानगर जाम से लगभग मुक्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि एनएच 24 के चौड़ीकरण से न केवल गाजियाबाद को जाम से राहत मिलेगी बल्कि मेरठ मंडल के अन्य जनपद भी लाभान्वित होंगे। साथ ही पश्चिमी उत्तरप्रदेश का भी अभूतपूर्व विकास होगा। एनएच 24 के चौड़ीकरण और आधुनिकीकरण से गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) के लोग परस्पर लाभान्वित होंगे। 

 

श्री सिंह ने आगे बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 58 (हिंडन एलिवेटिड रोड) का काम 2 साल से रुका पड़ा था, जिसकी शुरुआत एनजीटी और रेलवे की मंजूरी दिला कर कराई गई, जिसके चौड़ीकरण का कार्य और विस्तारीकरण की योजना भी प्रगति पर है। जनपदवासी इसका लाभ भी उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि धोबीघाट रेल ओवरब्रिज, साहिबाबाद अंडरपास सरीखी बहुतेरी योजनाएं ऐसी हैं जिसके लिए मैंने जनहित में कदम उठाए और लोगों ने खुले दिल से मेरा साथ दिया।