जीडीए द्वारा किए गए विकास की तस्वीर अब नक्शे पर भी दिखेगी: कंचन वर्मा










गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने कहा कि जीडीए द्वारा किये गए विकास कार्यों की तस्वीर अब नक्शे पर भी दिखेगी। इसे अमलीजामा पहनाने के लिए ही जीडीए के अधिकारियों को बंगलुरू विकास प्राधिकरण भेजा गया है जो वहां की व्यवस्थाओं को देखेंगे, समझेंगे और परखेंगे। साथ ही, उनमें जो कुछ भी व्यवहारिक खूबियां पाएंगे, उन्हें निकट भविष्य में अनौपचारिक प्रक्रिया पूरी करके जीडीए में भी लागू किया जाएगा। 
बता दें कि जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा के नेतृत्व में जीडीए चहुमुंखी विकास की ओर अग्रसर है। साथ ही, इस विकास की तस्वीर एक नजर में ही सबको देखने के लिए उपलब्ध हो जाए, इस दिशा में भी वो ततपर हैं।क्योंकि इससे भविष्य की विकास योजनाओं का खाका खींचने में भी अधिकारियों को बहुत कुछ मदद मिलेगी। यही वजह है कि जीडीए अपने विकास की तस्वीर एक नक्शे पर उकेरने की तैयारी कर चुका है, जिसके मद्देनजर अधिकारियों का एक दल बंगलुरू गया है।

बताया जाता है कि इस योजना के तहत सड़क, नाले, फ्लाईओवर, सीवर लाइन, पेयजल लाइन, ग्रेड सेपरेटर और बिजली लाइनों का विवरण अलग अलग नक्शे पर अंकित किया जाएगा। यही नहीं, विकास कार्यों की अद्यतन स्थिति को भी इसमें दर्ज किया जाएगा। पूर्ण हो चुके विकास कार्यों की लागत और तारीख भी इस नक्शे में अंकित किया जाएगा, जिसे आप ऑनलाइन एक क्लिक पर ही भविष्य में कहीं से देख भी सकेंगे और जीडीए के बारे में बहुत कुछ जान भी सकेंगे।