लालसोट में विधिक सेवा शिविर 17 फरवरी की जगह अब 3 मार्च को

दौसा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दौसा द्वारा तालुका विधिक सेवा समिति,न्यायालय परिसर  लालसोट में 17 फरवरी (रविवार) को आयोजित होने वाली विधिक सेवा शिविर को स्थगित कर उक्त शिविर 3 मार्च 2019 (रविवार) को आयोजित किया जाएगा।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दौसा की सचिव रेखा वधवा द्वारा बताया गया कि गुर्जर आरक्षण आंदोलन के कारण उक्त शिविर को 17 फरवरी से स्थगित कर शिविर की नई तिथि 3 मार्च 2019 निर्धारित की गई। उन्होंने बताया कि शिविर के माध्यम से केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मौके पर प्रदान किया जाएगा। शिविर में लोगों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवाईयों का वितरण, उज्जवला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन,
दिव्यांगों का व्हील चेयर/ट्राईसाईकिल, श्रवण यंत्रा, बैसाखियों का वितरण, वृद्धावस्था, विकलांग पेंशन इत्यादि लाभों के साथ-साथ ब्लड डोनेशन
कैंप का भी आयोजन किया जाएगा।