पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि आज, इसे समर्पण दिवस के रूप में मनाएगी भाजपा पूरे देश में














गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी सोमवार को जनसंघ के संस्थापक पं दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाएगी। इस बाबत महानगर भाजपा अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी ने शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार महानगर मेंं बूथ स्तर पर कल समर्पण दिवस मनाने का निर्णय लिया और विस्तार पूर्वक जानकारी पत्रकारों को दी। इस दौरान उनके साथ साहिबाबाद विधानसभा के विधायक सुनील शर्मा भी मौजूद रहे। इस दौरान कार्यकर्ताओं से समर्पण की अर्जित धनराशि मोबाइल के नमो ऐप के द्वारा ऑनलाइन जमा कराने की बात बतायी गई। 

 

इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी ने कहा कि समर्पण दिवस पर अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को नरेन्द्र मोदी ऐप डॉउनलोड कराना है और इसके माध्यम से राशि ऑनलाइन जमा कराना है। प्रेस वार्ता के दौरान ही वैशाली स्थित दीप कैटेर्स हॉल मेंं कार्यकर्ताओं ने इस आयोजन के सहयोग के लिए पेटिका के तौर पर कलश महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी और विधायक सुनील शर्मा, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र नागर, पार्षद मनोज गोयल, अभिनव जैन, मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी, सुखदेव त्यागी, संजीव झा, अमित रंजन, संदीप प्रसाद और नीरज गोयल को सौंपा।

 

इस मौके पर विधायक सुनील शर्मा ने कहा कि भाजपा दीनदयाल उपाध्याय के दिखाए अंत्योदय के रास्ते पर चलते हुए बेघरों को घर, शौचालय विहीन घरों में शौचालय, हर व्यक्ति को स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराकर आम आदमी के जीवन स्तर को सुधारना चाहती है। इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। यही वजह है कि कल 11 फरवरी को समर्पण दिवस के मौके पर एकात्म मानववाद और अंत्योदय विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए बूथ स्तर पर सभी कार्यकर्ता समर्पण दिवस मनाएंगे।

 

वहीं, आगामी कार्यक्रम की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि 12 फरवरी से 2 मार्च तक ‘मेरा परिवार भाजपा परिवार’ कार्यक्रम के तहत प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने-अपने घरों पर भाजपा का झंडा लगाकर मीडिया व सोशल मीडिया में इसका प्रचार-प्रसार करना है ताकि लोगों को हमारे विशाल जनसमर्थन का पता चल सके।  उन्होंने बताया कि 26 फरवरी को कमल ज्योति संकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत बूथ स्तर पर घरों के आंगन में कमल रंगोली सजाकर दीप जलाने तथा 2 मार्च को युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की बाइक रैली विधानसभा स्तर पर निकाली जाएगी।