सनातन सेवा संस्थान के वाहन को महापौर आशा शर्मा ने दिखाई हरी झंडी







गाजियाबाद। जनपद में अब खुले स्थानों पर खंडित मूर्तियां, पुस्तकें और कलेंडर आदि धार्मिक सामग्रियां नहीं फेंकी जाएंगी। क्योंकि सनातन सेवा संस्थान द्वारा इनका डोर टू डोर संग्रह करके उचित निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे सनातन मूल्यों की गरिमा भी निश्चित तौर पर बढ़ेगी। 

 

बता दें कि सनातन सेवा संस्थान द्वारा सनातन धर्मावलम्बियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए बुद्धवार को एक वाहन शहर को समर्पित किया गया, जिसको नगर निगम की महापौर आशा शर्मा द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 

 

इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब घर-घर से कूड़ा उठाने की तर्ज पर यह गाड़ी विभिन्न कालोनियों में जाकर खंडित मूर्तियां, पुस्तकें और तस्वीरों को इक्कठा करके विधिवत रूप से उनका निस्तारण करेगी। मेयर आशा शर्मा ने आगे कहा कि यह संस्था द्वारा धार्मिक भावनाओं की कद्र करते हुए एक अनूठी पहल की गई है जिससे सनातन समाज को निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा।