श्रमिकों, वृद्धजनों एवं सामाजिक न्याय के लिए शिविर आयोजित

किशनगढ़बास(अलवर)। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर के आदेशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति के तत्वावधान में कस्बे की अनाज मंडी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। तालुका विधिक सेवा समिति के सचिव राजकुमार जैमन ने बताया कि कस्बे के तिजारा रोड़ स्थित अनाज मंडी में श्रमिकों, वृद्धजनों एवं सामाजिक न्याय के लिए शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि न्यायिक मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार मीणा रहे। इस मौके पर न्यायिक मजिस्ट्रेट मीणा ने श्रमिकों एवं वृद्धजनों को श्रमिकों को उनके अधिकारों एवं सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि श्रमिकों को श्रमिक कार्ड बनवाना जरूरी है, ताकि श्रमिकों के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से श्रमिक लाभान्वित हो सके।  न्यायिक अधिकारी मीणा ने भरण पोषण अधिनियम 2011 की भी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर बार एसोशिएशन के अध्यक्ष रामजस यादव, अनाज मंडी अध्यक्ष रमेशचंद अग्रवाल, नगरपालिका चेयरमैन सुनील कुमार गुप्ता, अधिवक्ता उदय सिंह यादव, महेन्द्र सिंह, तैयब खान, नाजिर रजनीश
शर्मा, हेमेन्द्र शर्मा, रघुवीर सिंह आदि मौजूद रहे।