80 दिन में किए बेमिसाल फैसले

जयपुर। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बने 80 दिन ही हुए हैं। इस दौरान अनेक बेमिसाल फैसले किए गए हैं। प्रदेश में युवाओं, किसानों, महिलाओं सहित सभी वर्गों को सम्बल देने के लिए कई योजनाएं बनाई गई हैं। शपथ के दूसरे दिन ही कृषक ऋण माफी योजना जैसा निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने जून माह तक 1 लाख कृषि कनेक्शन देने का निर्णय लिया है। हमारा प्रयास रहेगा कि किसानों को समय पर खाद-बीज मिले। गरीबों को 1 रूपये किलो गेहूं देने जैसा निर्णय भी इसी अल्प-समय में लिया है। किसानों को वृद्धावस्था पेंशन तथा बेरोजगारों का भत्ता पांच गुना तक बढ़ाने का निर्णय लिया। साथ ही घरेलू उपभोक्ताओं के पानी के बिल से वाटर चार्ज समाप्त करने जैसा फैसला भी हमारी सरकार ने लिया है। जिसका फायदा करीब साढे तीन करोड़ लोगों को होगा।