चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

धौलपुर। चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल प्रसाद गोयल की अध्यक्षता में स्वास्थ्य भवन पर आयोजित की गई, जिसमे जिले के सभी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी  सीएचसी-पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, बीपीएम, बीएएम की मासिक गतिविधियों की गहनता से समीक्षा कर योजनाओं की सुनिश्चित क्रियान्विति हेतु निर्देशित किया।  बैठक में जिले की सीएचसी, पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी व बीपीएम  को मिशाल रैंकिग में विभिन्न बिंदुओं के डाटा अपडेटिंग के मिलने वाले नंबरो से अवगत कराते हुए परिवार कल्याण के कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होनें शिशु स्वास्थ्य व टीकाकरण में लापरवाही न बरतने पर हिदायत देते हुए चिकित्सा संस्थान पर निर्धारित समय तक ठहराव सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। बैठक मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने ने परिवार कल्याण कार्यक्रमों में भी सक्रिय भागीदारी निभाने के निर्देश दिए साथ ही आगामी 10 मार्च को आयोजित होने वाले पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए सभी को सक्रिय सहभागिता निभाने के निर्देश भी दिए।