गाजियाबाद की विभिन्न पंचायतों के स्कूलों में लगने लगी है चुनावी पाठशाला: जिला पंचायत राज अधिकारी







# गाजियाबाद में मतदान जागरूकता जनसभा को जिलाधिकारी सम्बोधित करेंगी आज

# मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी भी दिखाएंगी रितु माहेश्वरी

गाजियाबाद। जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 की घोषणा किये जाने के पश्चात जनपद में अधिक से अधिक मतदान किये जाने के लिए जिलास्तरीय नामित टीम द्वारा जनपद की ग्राम पंचायतों में चुनाव पाठशाला शुरू कर दी गई है। 

 

उन्होंने आगे बताया कि मीरपुर हिन्दू, गढ़ी कटिया, बागराणप, पावी बैहटा हाजीपुर, भनैडा खुर्द और महमूदपुर सभी विकास खण्ड लोनी;  नंगला फिरोज मोहनपुर, निडौरी, ढबारसी, आकलपुर और ताज कालोनी मसूरी, सभी विकास खण्ड रजापुर; सरना मुरादनगर और नूरनगर, सभी विकास खण्ड मुरादनगर; भटजन अमीपुर और तिबडा, सभी विकासखण्ड भोजपुर के प्राईमरी व अपर प्राईमरी विघालयों मे ’’चुनाव पाठशाला’’ आयोजित की गयी। जिसमें मुख्य रूप से सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2019 में शत-प्रतिशत मतदान किये जाने हेतु जनसमुदाय को प्रेरित किया गया।

 

लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 हेतु विगत वर्षों में जिन मतदान बूथ पर मतदान का प्रतिशत कम रहा है, विशेषकर उन्ही ग्रामों व नगरीय क्षेत्रों को चयनित कर  चुनाव पाठशाला आयोजित की जा रही है, जिनकी मॉनीटिरिंग जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक दिन की जा रही है। 

 

उधर, मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने हेतु जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी द्वारा जनपद के निवासियों से अपील भी की गयी है कि कल 16 मार्च को सेण्ट जैम्स कॉन्वेट स्कूल बी ब्लॉक शालीमार गार्डन गाजियाबाद में प्रातः 10.00 बजे अवश्य आएं, क्योंकि मतदान जागरूकता हेतु एक जनसभा आयोजित की जाएगी जिसे जिलाधिकारी खुद ही सम्बोधित करेंगी। इस मौके पर वे मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना भी करेंगी। यह रैली विभिन्न स्थानों से गुजरती हुई वैशाली रामपुर पब्लिक स्कूल से जायेगी। 

 

इस रैली में सिविल डिफेन्स के कार्यकर्ता, स्वच्छ मिशन के कार्यकर्ता, विभिन्न विद्यालय प्रबन्धन समिति के सदस्य आदि भाग लेंगे।