गोरखा जन मुक्ति मोर्चा और लिबरेशन फ्रंट ने भाजपा को दिया समर्थन

आज भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की उपस्थिति में गोरखा जन मुक्ति मोर्चा और गोरखा लिबरेशन फ्रंट ने भारतीय जनता पार्टी को अपने समर्थन का एलान किया और कहा कि गोरखा जन मुक्ति मोर्चा और गोरखा लिबरेशन फ्रंट सदैव से भारतीय जनता पार्टी नीत एनडीए के साथ रहा है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने इस क्षेत्र की समस्या को समझा है और उसके लिए कार्य किया है।


गोरखा जन मुक्ति मोर्चा की ओर से पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ लोपसोंग योमा और गोरखा लिबरेशन फ्रंट की ओर से पार्टी प्रवक्ता  नीरज जिम्बा ने ;गोरखा लिबरेशन फ्रंट के अध्यक्ष की ओर से भाजपा को समर्थन का एलान किया। भाजपा के युवा नेता राजू सिंह बिष्ट एनडीए की ओर से दार्जिलिंग से लोक सभा प्रत्याशी होंगे।


भाजपा और भाजपा प्रत्याशी को अपने समर्थन का एलान करते हुए गोरखा जन मुक्ति मोर्चा और गोरखा लिबरेशन फ्रंट के नेताओं ने कहा कि हम सब एकजुट होकर लगातार तीसरी बार दार्जिलिंग सीट से भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के साथ हमारा गठबंधन अटूट है और यह आगे और मजबूत होगा। दोनों पार्टियों के नेताओं ने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के उत्तर.पूर्व के विकास के विजन के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।