का. नरेश. महाविद्यालय ज्ञानपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत छात्र छात्राओं द्वारा श्रमदान




भदोही - काशी नरेश राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत छात्र छात्राओं द्वारा श्रमदान किया । महाविद्यालय परिसर में आयोजित एक दिवसीय शिविर में छात्र छात्राओं द्वारा सफाई , पौधों की देखरेख , छोटे पौधों के लिए ईंटों के ट्री गार्ड बनाये गए ।
इस अवसर पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया । संगोष्ठी में अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदान हेतु प्रेरित किया गया । महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण जैसे मुद्दों पर चर्चा की गयी।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य पी एन डोंगरे ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना समाज मे सौहार्दपूर्वक कार्य करने की भावना के लिए प्रेरित करती है।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ कामिनी वर्मा ने रा. से. यो. के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला । उन्होने कहा यह तभी सम्भव है जब हम सब मिलकर जमीनी स्तर पर कार्य करे। डॉ प्रभात कुमार वर्मा ने कहा कि मिल जुलकर कार्य करने से राष्ट्र के प्रति निष्ठा जागृत होती है । डॉ कमाल अहमद सिद्दकी ने
कहा कि छात्र छात्राओं को अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित किया। डॉ रत्नेश कुमार सोनी ने बच्चों से सेवा भाव से रहने व कार्य करने की सीख दी। इस अवसर पर डॉ विनय कुमार मिश्र, डॉ मनीषा, डॉ अभिमन्यू, डॉ अविनाश, डॉ चंद्रभान आदि प्राध्यापक उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत यह कार्यक्रम अनेक वर्षों बाद काशी नरेश राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है । कार्यक्रम अधिकारी डॉ कामिनी वर्मा के संयोजन में सम्पूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसमे  सौ छात्र छात्राएं उत्साहपूर्वक भाग ले रहे है।