खड़ी कार में लगी आग राहगीरों में मची भगदड़

                              गाड़ी लेकर आए तीनों युवक मौके से हुए फरार


अलवर। अभी गर्मी शुरू भी नहीं हुई  कि उससे पहले चार पहिया वाहनों में लगी  गैस किट के कारण  आग लगने की घटना सामने आने लगी है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र बिजली घर चौराहे पर बिजली विभाग कार्यालय के गेट के  बाहर वैन में अचानक आग लग गयी।  राहगीरों में  भगदड़ मच गई । देखते ही देखते वैन जलकर राख हो गयी। आग की सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुँची ओर आग पर काबू पाया गया।  प्राप्त जानकारी के अनुसार वैन में गैस की किट लगी हुई थी । किट में अचानक शार्ट सर्किट हो गया। जिससे वैन में आग लग गयी। वैन में आग लगने के चलते आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोग अपनी दुकानें छोड़कर भाग गए। आग के दौरान वैन में तीन लोग बैठे हुए थे। ये भृतहरि बाबा के दर्शन करने जा रहे थे। उन्होंने केले ओर मुगफली बंदरो के लिए वैन में  रखे थे । वैन में आग लगने पर तीनों  मौके से फरार हो गए।  स्थानीय युवक उमेश कुमार ने बताया कि वैन सुबह चार बजे आई और वैन में तीन लोग बैठे हुए थे। अचानक वैन में लगी गैस किट में आग लग गयी और कार पूरी तरह जल गई । दमकल ने आग पर काबू पाया उसके बाद कार में बैठे तीन लोग मौके से फरार हो गए। शहर में लगातार अवैध रूप से लगी गैस किट गाडिया सरपट दौड रही है। लेकिन परिवहन विभाग और जिला रसद विभाग का इस ओर ध्यान नही है। जिले में आये दिन गैस किट लगी गाडियों में इस तरह आग लगने की घटना हो रही है। लेकिन इस तरह की गाडिय़ों पर अंकुश नही लग पा रहा है।