महापौर ने साइकिल सेवा का किया उद्घाटन

उत्तरी दिल्ली के महापौर, आदेश गुप्ता ने आज स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और पर्यावरण में सुधार के लिए साइकिल सेवा का उद्घाटन विश्वविधालय मेट्रो स्टेशन पर किया। इस अवसर पर आयुक्त सुश्री वर्षा जोशी, अति. आयुक्त बी.एम. मिश्रा और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस पहल को प्लैनेट ग्रीन बाइक्स के सहयोग से शुरू किया गया है।


इस अवसर पर महापौर आदेश गुप्ता ने बताया कि दिल्ली में ट्रैफिक और प्रदूषण की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इस स्थिति में हमने स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और पर्यावरण में सुधार के लिए यह सुविधा शुरू की है।


महापौर ने बताया कि इस सेवा का लाभ उठाने के लिए नागरिकों को प्लेनेट ग्रीन बाइक्स नाम से एक ऐप डाउनलोड करना होगा, पंजीकरण के बाद आधार आईडी के माध्यम से लोग इस सेवा का उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि साइकिल उपयोग के लिए पहला आधा घंटा मुफ्त होगा,उसके बाद 10 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से भुगतान करना होगा  उन्होंने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अधीन निम्न लिखित 25 स्थानों यह सुविधा उपलब्ध है।


स्थानों का विवरण इस प्रकार हैं:



  1. मिंटो रोड क्रॉसिंग नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर

  2. आईटीओ मेन क्रॉसिंग,मिंटो रोड कि तरफ

  3. दिल्ली गेट की ओर भारतीय मानक ब्यूरो के बाहर आईटीओ

  4. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का निकास द्वार

  5. पूसा रोड,राजेंद्र स्थान मेट्रो स्टेशन की ओर जॉयलुक्कास

  6. पंचकुइयां रोड मंदिर मार्ग आरके आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन

  7. पंचकुइयां गोल चक्कर पर झंडेवालान मेट्रो से सी.पी. रोड पर

  8. सिद्धार्थ चौराहा- राजेन्द्र प्लेस मेट्रो की ओर इंदरपुरी

  9. करोल बाग चौराहा पर,झंडेवालान की ओर

  10. शंकर रोड

  11. कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन,गेट नं 6

  12. बहादुर शाह ज़फर मार्ग पर दिल्ली गेट क्रॉसिंग

  13. पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के सामने

  14. कोहाट एन्क्लेव,पीतमपुरा नेताजी सुभाष प्लेस की ओर

  15. रोहिणी ईस्ट मेट्रो स्टेशन

  16. सरस्वती विहार एफटीसी मुकबारा चौक,पीरागढ़ी की ओर

  17. मधुबन चौक चौराहा

  18. विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन

  19. श्रेया मिश्रा मार्ग नियर पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट

  20. रामजस कॉलेज के पास सुधीर बोस मार्ग

  21. गुरु तेग बहादुर मार्ग,खालसा कॉलेज के सामने

  22. शकरपुर,राजागार्डन से आजादपुर

  23. शदीपुर डिपो

  24. मायापुरी-कीर्ति नगर फर्नीचर बाजार,धौला कुआँ की ओर

  25. राजौरी गार्डन,धौला कुआँ की ओर