प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने किया दूधेश्वर नाथ मंदिर का किया निरीक्षण








गाजियाबाद। महाशिवरात्रि के अवसर पर सिद्धपीठ दूधेश्वर नाथ मंदिर में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर प्रशासन व जिला प्रशासन ने आपसी तालमेल से कतिपय व्यवस्थाएं की हैं, जिसका जायजा लेने के लिए एडीएम सिटी शैलेंद्र सिंह, एसपी सिटी श्लोक कुमार, नगर आयुक्त दिनेश चंद्र, सीओ प्रथम धमेंद्र सिंह एवं नगर कोतवाल जयकरण सिंह मंदिर प्रांगण पहुंचे और आसपास की तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों ने पूरी व्यवस्था को सन्तोष जनक करार दिया।

 

उधर, नगर आयुक्त दिनेश चंद्र के नेतृत्व में पहुंची नगर निगम की टीम के साथ क्षेत्रीय पार्षद मो जाकिर अली सैफी, अपर नगर आयुक्त, चीफ इन्जीनियर व अधिसाशी अभियन्ता आदि लोगों ने भी मंदिर परिसर में नगर निगम की ओर से की गईं तैयारियों का जायजा लिया।  फिर सभी अधिकारियों ने श्री दुधेश्वर नाथ मठ मन्दिर के आस-पास व मन्दिर परिसर का निरीक्षण किया। इस मौके पर नगर आयुक्त दिनेश चंद्र ने बताया कि नगर निगम की ओर से महाशिवरात्रि की तैयारी पूरी हो चुकी है। 

 

फिर सभी अधिकारियों ने मंदिर के महन्त श्री नारायण गिरी जी महाराज से आशीर्वाद लिया और शांति व सुव्यवस्था पूर्वक महाशिवरात्रि पर्व संपन्न होने की कामना की