वाराणसी तथा छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई के बीच होली स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन

 दिल्ली। होली पर्व के दौरान रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे वाराणसी तथा छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई के बीच होली स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 01067/02068 का संचालन निम्नानुसार करेगी:-


     रेलगाड़ी संख्या 01067 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई-वाराणसी होली स्पेशल दिनांक 19.03.2019 को मुम्बई से प्रात: 05.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12.00 बजे वाराणसी पहुँचेगी । वापसी दिशा में 02068 वाराणसी- छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई होली स्पेशल दिनांक 20.03.2019 को वाराणसी से दोपहर 01.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 04.20 बजे छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई  पहुँचेगी ।


     दो वातानुकूलित 3 टीयर, आठ शयनयान श्रेणी, पाँच सामान्य श्रेणी और दो विक्लांग अनुकूल-सह सामानयान के डिब्बों वाली यह होली स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में दादर, कल्याण इगतपुरी, नासिक, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर तथा इलाहाबाद छियोकी जं0 स्‍टेशनों पर दोनो दिशाओं में ठहरेगी ।