आगामी ओलम्पिक खेलों में बेहतर परिणाम के लिए हमारा मंत्र स्पोर्ट्स फिटनेस होगा: खेल सचिव

#एसपीईएफएल-एससी और यूरोप एक्टिव मिल कर भारत में बुनियादी स्तर से उच्च स्तरीय फिटनेस ट्रेनिंग को बढ़ावा देंगे


नईदिल्ली 2024  ओलम्पिक्स में 50 स्वर्ण पदक जीतने के माननीय प्रधानमंत्री मोदी का यह सपना पूरा करने और भारत में बुनियादी स्तर पर विश्वस्तरीय फिटनेस ट्रेनिंग को बढ़ावा देने के लक्ष्य से स्पोर्ट्स, फिजिकल एडुकेशन, फिटनेस एण्ड लीज़र स्किल्स काउंसिल (एसपीईएफएल-एससी) और यूरोप एक्टिव (ईए) वर्क फोर्स डेवलपमेंट ने एक सहमति करार पर हस्ताक्षर किए हैं। इस करार का मकसद फिटनेस प्रोफेशनल का नेशनल रजिस्टर तैयार करना है ताकि रोजगार योग्य कार्यबल के विकास और देश के वर्तमान प्रशिक्षण संस्थानों की सांस्थानिक क्षमता विकास के लिए एकजुट प्रयास किए जा सकें।


सर्टिफाइड फिटनेस ट्रेनर पूरे देश के स्कूलों में फिटनेस एक्सपर्ट का काम करेंगे। इससे बुनियादी स्तर पर बच्चे खेल और प्रशिक्षण का महत्व समझेंगे। इसके लिए बेहतर तकनीकों का लाभ लिया जाएगा। लोग वैश्विक स्तर पर सेवा देने की व्यक्तिगत क्षमता का विकास करेंगे।


2014 ओलम्पिक्स में 50 स्वर्ण पदक जीतने का भारत का सपना पूरा करने में फिटनेस की अहमियत बताते हुए  राधे श्याम जुलानिया, सचिव, खेल विभाग, युवा एवं खेल मामला मंत्रालय ने बताया, ''फिटनेस हमेशा से खेल का अभिन्न हिस्सा रहा है। आगामी ओलम्पिक खेलों और अन्य अंतर्राष्ट्रीय टुर्नामेंटों में बेहतर प्रदर्शन की हमारी रणनीति के तहत हम स्पोर्ट्स फिटनेस पर जोर दे रहे हैं। आज के परिदृश्य में इसके लिए बड़े नीतिगत बदलाव करने होंगे। कई ठोस कदम उठाने होंगे। प्रशिक्षण केंद्रों और कोचों के कार्य करने के तरीकों का मानकीकरण करना होगा। इससे हम अंतर्राष्ट्रीय स्तर बरकरार रख पाएंगे और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मुकाबले में आगे आएंगे।''


''हमें यह भी समझना होगा कि खिलाड़ियों के प्रदर्शन और परिणाम का उनके जाॅब की सुरक्षा से संबंध है। इसलिए हमारी नीतियों में उनके बेहतरीन खेल प्रदर्शन के साथ उनके जाॅब की सुरक्षा का ध्यान रखना होगा। इससे खेल का सही परिवेश बनेगा जिसमें खेल के प्रति समर्पण के साथ आपसी लगाव बढ़ेगा,' उन्होंने बताया।


यह एक देशव्यापी कार्यक्रम है। बड़े आयोजनों में भारत का प्रतिनिधित्व करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए यह महत्वपूर्ण संसाधन होगा क्योंकि उन्हें सर्टिफाइड स्पोर्ट्स फिटनेस एक्सपर्ट से विश्वस्तरीय प्रशिक्षण मिलेगा जो उनकी पसंद के खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए उन्हें चाहिए। यह प्रोग्राम आने वाले समय का ध्यान रखते हुए शुरू किया गया है जिसमें युवा एवं खेल मामला मंत्रालय (एमवाईएएस) की लंबी अवधि की यह दूरदृष्टि है कि चार साल पर होने वाले ओलम्पिक खेलों में एक बार में 50 स्वर्ण पदक हासिल करना है। यह प्रोग्राम देश का प्रतिनिधित्व करने के इच्छुक जुनियर एथलीटों के लिए उत्साहवर्द्धक होगा।


ग्लोबल फिटनेस करिकुलम अपनाना, विभिन्न खेलों और फिटनेस सेक्टर के कोर्स के लिए सर्टिफिकेशन और खेल क्षेत्र में भारतीय युवाओं को अन्य देशों में रोजगार दिलाने में सहायता देना कुछ अन्य उद्देश्य हैं जिन्हें पूरा करने की इन साझेदारियों ने योजना बनाई है।