जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई शुल्क नियामक समिति की बैठक







गाजियाबाद। मंगलवार को जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी  ने कलेक्ट्रेट सभागार में शुल्क नियामक समिति की समीक्षा बैठक आहूत की। जिसमें उन्होंने इन्दिरापुरम पब्लिक स्कूल, इन्दिरापुरम; सिल्वर लाईन प्रेस्टिज स्कूल, गाजियाबाद; कैम्ब्रिज स्कूल, इन्दिरापुरम; जीडी गोयनका स्कूल, राजनगर; सैन्ट टेरेसा स्कूल, इन्दिरापुरम; प्रेसीडियम स्कूल, इन्दिरापुरम; सभी जनपद गाजियाबाद द्वारा पूर्ण अभिलेख उपलब्ध कराने के उपरान्त फीस निर्धारण सम्बन्धी प्रकरणों पर विचार विमर्श किया। 

 

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तम गर्ल्स पब्लिक स्कूल, शास्त्रीनगर; डीएलएफ पब्लिक स्कूल, साहिबाबाद एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल, वसुन्धरा गाजियाबाद की एक-एक शिकायत डीएफआरसी के अन्तर्गत प्राप्त हुई थी, जिसका विद्यालय द्वारा निस्तारण कर दिया गया है। 

 

बैठक में वर्ष 2019-20 के फीस निर्धारण के संबंध में सीपीआई के संबंध में विचार विमर्श हुआ। डीएफआरसी के अन्तर्गत मॉडल स्कूल वैशाली सैक्टर-1, छाया पब्लिक स्कूल, वैशाली सैक्टर-3; सफायर इन्टरनेशनल स्कूल, क्रोसिंग रिपब्लिक; दीप मैमोरियल पब्लिक स्कूल, रामप्रस्थ, सभी जनपद गाजियाबाद की फीस बढ़ाने से सम्बन्धित नई शिकायतें प्राप्त हुई। 

 

इन विद्यालयों के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विद्यालयों को सन्दर्भित शिकायतों के संबंध में आख्या उपलब्ध कराने और शिकायत कर्ता को अपने-अपने विद्यालयों में अपना पक्ष प्रधानाचार्या के सम्कक्ष प्रस्तुत करने हेतु पत्र भेजने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया। दीप मेमोरियल पब्लिक स्कूल द्वारा 12 अप्रैल को अपनी आख्या दी गयी। 

 

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी नगर, प्रधानाचार्या डीपीएस पब्लिक स्कूल, प्रधानाचार्या कैम्ब्रिज स्कूल इन्दिरापुरम, जिला विद्यालय निरीक्षक पंकज पांडे सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।