चंद्रशेखर उर्फ रावण गिरफ्तार,एसपी सिटी ने उसे जनपद की सीमा के बाहर किया






# उसका एक साथी लाइसेंसी रायफल सहित गिरफ्तार


 

# पुलिस की चौकसी से बेकार गई माहौल खराब करने की कोशिश 

 

# कड़ी पुलिस व्यवस्था से परेशान रहे सोशल मीडिया के षड्यंत्रकारी

गाजियाबाद। भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर उर्फ रावण के नापाक मंसूबे पर जनपद पुलिस ने पानी फेर दिया और उसे जनपद की सीमा के बाहर छोड़वाकर अमन चैन की सांस ली। गौरतलब है कि इंदिरापुरम थाना क्षेत्र अंतर्गत  मकनपुर स्थित एक मस्जिद में जीडीए द्वारा तोड़फोड़ करने का झूठा अफवाह फैलाकर विगत कई दिनों से अमन चैन के माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है। विशेष कर सोशल मीडिया पर इस मनगढ़ंत अफवाह को ज्यादा तूल दिया जा रहा है। जबकि हकीकत यह है कि जीडीए ने मस्जिद के निकट से महज अतिक्रमण भर हटाया था। लिहाजा, गाजियाबाद पुलिस ने एक एडवाजरी भी जारी की थी। 

 

इस सम्बन्ध में एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि उन्हें लगातार सूचना मिल रही थी कि शुक्रवार को जुम्मे की नमाज पर कुछ असामाजिक तत्व इंदिरापुरम का माहौल खराब करने के लिए पहुंच सकते हैं। जिसके मद्देनजर मस्जिद के निकट भारी पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी। आशंका के अनुरूप दोपहर को भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर उर्फ रावण लगभग दो दर्जन लोगों के साथ मकनपुर पहुंचा। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। फिर, एसपी सिटी श्लोक कुमार के निर्देश पर चंद्रशेखर को गाजियाबाद की सीमा से बाहर शांतिपूर्वक भिजवाया गया। वैसे तो चंद्रशेखर के साथियों ने हंगामा करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं चलने दी।

 

खबर है कि इंदिरापुरम पुलिस ने चन्द्रशेखर उर्फ रावण के एक करीबी साथी को मॉडिफाईड रायफल के साथ दबोच लिया है। क्योंकि रायफल का तो लाइसेंस है, लेकिन उसको इतना अधिक मॉडिफाईड कर रखा गया है कि वह अस्त्र अधिनियम के विरुद्व हो चुका है। इस बाबत एसपी सिटी श्लोक कुमार ने कहा कि इस मामले में उपलब्ध वीडियो से इस घटना में शामिल लोगों की पहचान की जाएगी। फिर, आगे की कार्रवाई की जाएगी। तबतक मॉडिफाईड रायफल के साथ धरे गए उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ इंदिरापुरम थाना में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।