केजरीवाल के महिलाओं को मेट्रो में मुफ्त यात्रा पर मेट्रोमैन श्रीधरन का सवालिया पत्र

नई दिल्ली।  मेट्रो की परिकल्पना को जमीन पर उतारने वाले मेट्रो मैन श्रीधरन द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर मेट्रो में महिलाओं को मुफ्त यात्रा देने पर उठाये गये सवालों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि  श्रीधरन ने ही देश को मेट्रो दी है इसलिये अगर उन्होंने मेट्रो को लेकर केजरीवाल के शगूफे पर गंभीर सवाल उठाये हैं तो उसकी समीक्षा की जानी चाहिये।


    श्री तिवारी ने कहा मेट्रो के आने से जहां दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बहुत कम हो गया वहीं पर लोगों की यात्रा भी बेहद सुगम हुई है, समय की भी बचत हुई है और जाम की समस्या से भी लोगों को निजात मिली है। श्रीधरन जैसे सम्मानित व्यक्ति अगर केजरीवाल की झूठी घोषणा को एक बीमारी बता रहे हैं तो यह बेहद ही गंभीर मामला है क्योंकि श्रीधीरन ने अपने पत्र में इस बात का भी उल्लेख किया है कि मेट्रो में यात्रा करने के लिये मेट्रो के अधिकारी भी कूपन लेकर ही यात्रा करते हैं और जब इसका उद्घाटन हुआ था तो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी टोकन लेकर ही यात्रा की थी। 

    श्री तिवारी ने कहा राजनीतिक फायदा लेने के लिये यदि केजरीवाल मेट्रो में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की झूठी घोषणा को अमलीजामा पहनाते हैं तो बुजुर्गों, विकलांगों और स्कूली बच्चों को भी मेट्रो में मुफ्त यात्रा का सवाल उठना लाजमी है। यदि केजरीवाल महिलाओं को मेट्रो में मुफ्त यात्रा का फायदा पहुंचाना चाहते हैं तो चुनाव के मद्देनजर जल्दबाजी में इसकी घोषणा करने की बजाय हर पहलू पर विचार करना चाहिये यदि ऐसा नहीं किया गया तो मेट्रो की व्यवस्था चरमरा सकती है। इसके साथ श्रीधरन द्वारा दिये गये सुझावों पर विचार करना चाहिये।