कृपाशंकर बिश्नोई भरतीय कुश्ती टीम चयन के लिए रेफरी नियुक्त





नई दिल्ली । भारतीय कुश्ती संघ ने  मध्य प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय  रेफरी  कृपाशंकर बिश्नोई को चयन प्रक्रिया  के लिए रेफरी नियुक्त किया है । थाईलैंड के शहर चोंबरी में 7 से 14 जुलाई तक होने वाली जूनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भरतीय पुरुष व महिला कुश्ती टीमों का चयन 6-7 जून को भारतीय खेल प्राधिकरण के उत्तरी प्रशिक्षण केंद्र भालगढ़, सोनीपत ओर सरोजिनी नगर  भारतीय खेल प्राधिकरण  सेंटर लखनऊ में किया जायेगा। भारतीय जूनियर कुश्ती टीम के चयन के लिए इंदौर के अर्जुन अवॉर्डी, दंगल फ्रेम एवम अंतरराष्ट्रीय कुश्ती रेफरी कृपाशंकर बिश्नोई रेफरी की भूमिका निभाएंगे। गुरुवार को भारतीय जूनियर पुरूष वर्ग में फ्री स्टाइल एवम ग्रीको रोमन शैली के पहलवानो का चयन किया जायेगा और 7 जून को लखनऊ में महिला पहलवानो का चयन किया जायेगा।