कुश्ती कोच कृपाशंकर बिश्नोई "स्पेनिश ग्रैंड प्रिक्स" अंतराष्ट्रीय कुश्ती टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमि निभाएंगे





नई दिल्ली।भारतीय कुश्ती संघ  ने अर्जुन अवार्डी दंगल कोच कृपाशंकर बिश्नोई को स्पेल में आयोजित रेफरी कोर्स - स्तर 2 के लिए चुन लिया है, साथ ही उन्हें 4 से 7 जुलाई तक स्पेन की राजधानी मैड्रिड में आयोजित "स्पेनिश ग्रैंड प्रिक्स" अंतराष्ट्रीय कुश्ती टूर्नामेंट के लिए रेफरी भी नियुक्त किया है | इससे पहले कृपाशंकर ने टाइप वन, व केटेगरी थर्ड का कोर्स वर्ष 2016 जर्मनी के डोर्टमंड शहर में आयोजित परीक्षा में उत्तीर्ण किया था । कृपाशंकर स्पेन में अपने रेफरी स्तर को बढ़ाने व अपग्रेड होने के लिए परीक्षा देगे । स्पेन में आयोजित परीक्षा के लिए भारत से एकमात्र रेफरी कृपाशंकर बिश्नोई का नाम भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग को आगे भेजा है ।

 

इस अवसर पर कृपाशंकर बिश्नोई ने कहा की संयुक्त विश्व कुश्ती ने हमारे रेफरी के लिए एक प्रशिक्षण और शिक्षा प्रणाली विकसित की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि रेफरी मानकों में सुधार जारी रहे और खेल के नियम लागू होते हैं । नए सुधारित रेफरी एजुकेशन पाथवे कुश्ती रेफरी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने स्तर को आगे बढ़ाने के लिए एक स्पष्ट कैरियर पथ प्रदान करता है। व्यावहारिक कौशल बनाने और रेफरी प्रदर्शन में सुधार करने पर केंद्रित, यह नई प्रणाली अंतरराष्ट्रीय शिक्षा मानकों के अनुपालन में कुश्ती रेफरी शिक्षा की अनुमति देती है और दुनिया भर में गुणवत्ता स्थिरता सुनिश्चित करती है। अंतरराष्ट्रीय रेफरी प्रमाणन पाठ्यक्रम के लिए संयुक्त विश्व कुश्ती ने योग्यता-आधारित सैद्धांतिक परीक्षाएं और व्यावहारिक मूल्यांकन पाठ्यक्रम धारण में भाग लेने वाले प्रत्येक रेफरी का आकलन करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रेफरी के लिए वैध यूडब्ल्यूडब्ल्यू लाइसेंस प्राप्त करने के लिए लागू होते हैं । इसके लिए विशिष्ट प्रशिक्षण और अनुभव आवश्यकताओं को पूरा किया जाना बहुत जरुरी है । इस कोर्स हेतु उनका चयन भारतीय कुश्ती संघ द्वारा किया गया है । कृपाशंकर अंतर्राष्ट्रीय रेफरी कोर्स उत्तीर्ण करने वाले मध्यप्रदेश के पहले व एकमात्र रेफरी हैं | 

 

कृपाशंकर की इस उपलब्धि पर रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) के प्रेमचंद लोहचब और भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद बृजभूषण शरण सिंह, मध्य प्रदेश एमेच्योर कुश्ती संघ के अध्यक्ष डॉ मोहन यादव, एन आई एस कोच वेद प्रकाश जावला, सहदेव सिंह बालियान, कृष्ण पहलवान, वीरेंद्र निचित, भारत केसरी पहलवान जगदीश कालीरमण, भारतीय कुश्ती संघ के सहायक सचिव विनोद तोमर, मेहरबान नेगी, जेपी सिंह आदि ने बधाई  दी।