निर्दोष सिक्खों के कातिलों को दुबारा जेल भेज कर रहेंगेः सिरसा

त्रिलोकपुरी सिक्ख कत्लेआम मामला; बरी हुए लोगों के विरुद्ध केंद्र सरकार द्वारा रिव्यु पटीशन दाखिल


नई दिल्ली ।दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष स. मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि 1984 में निर्दोष सिक्खों को कत्ल करने वाले दोषी जेलसे बाहर नहीं आयेंगे और जो 9 लोग सुप्रीम कोर्ट द्वारा बरी किये गये हैं वह भी जल्दी ही दुबारा जेल में वापिस जायेंगे।स. सिरसा ने बताया कि आज भारत सरकार के साॅलिसटर जनरल श्री तुशार मेहता ने त्रिलोकपुरी मामले में बरी हो चुके 9 लोगों के विरुद्ध रिव्यु पटीशन फाईल करदी है ओर सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस पर जल्दी ही सुनवाई होगी। उन्होंने बताया कि इसी मामले में आज चार और दोषीओं ने सुप्रीम कोर्ट में रिहाई के लिए अर्ज़ी दाखिल की थी तो इस पर भी सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई 23 जुलाई तक टाल दी है।


         दिल्ली कमेटी अध्यक्ष ने बताया कि शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष स. सुखबीर सिंह बादल और दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने त्रिलोकपुरी केस केदोषीओं के सुप्रीम कोर्ट से बरी होने के बाद केन्द्र सरकार को ज़ोर देकर कहा था कि 


1984 के कत्लेआम के दोषी जो बरी हो गये हैं इनको जेल में भेजने के लिए रिव्युपटीशन डाली जाए तो सरकार ने विश्वास दिदिलाया था कि जल्दी ही इस केस पर रिव्यु पटीशन फाईल की जायेगी। स. सिरसा ने कहा कि आज केन्द्र सरकार द्वारासाॅलिसटर जनरल ने माननीय सुप्रीम कोर्ट में रिव्यु पटीशन फाईल कर दी है और हमें पूरी आशा  है कि इस पर सुनवाई बहुत जल्दी होगी और इस की सुनवाई के दौरान बरी हुए दोषीओं के दुबारा जेल वापिस जाने का रास्ता बन जायेगा।


         दिल्ली कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि जहां केन्द्र सरकार द्वारा 1984 के सिक्ख कत्लेआम के केसों में पूरी गंभीरता के साथ पैरवी की जा रही है वहीं हमारी लीगल सैलकी टीम स. जगदीप सिंह काहलों की अगुवाई में पुरी संजीदगी से दोषीओं को सज़ा दिलाने, जेलों से बाहर ना आने देने और बरी हुए दोषीओं को दुबारा जेल में पहुँचाने के लिए पूरी तरह प्रयासरत है। आज सुनवाई के दौरान दिल्ली कमेटी के वकील स. गुरबख्श सिंह भी मौजुद रहे।