टाटा प्रोजेक्‍ट्स ग्रीन थम्‍ब पहल से भारत को फिर से हरा-भरा बनाने में मिलेगी मदद





नई दिल्ली। भारत की एक सबसे तेजी से विकसित हो रही और सर्वाधिक प्रशंसित इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर कंपनी टाटा प्रोजेक्‍ट्स लिमिटेड ने हाल ही में अपनी मशहूर पहल ग्रीन थम्‍ब कैम्‍पेन के चौथे संस्‍करण को हरी झंडी दिखाई है। यह भारत में घटते हरे-भरे क्षेत्र को फिर से बहाल करने के लिये एक खोजपरक पहल है।

इस साल पहल के अंतर्गत, टाटा प्रोजेक्‍ट्स और इसके सहयोगियों का इरादा एक देशव्‍यापी पौधारोपण अभियान चलाना है, जोकि ''यू क्लिक, वी प्‍लांट'' के एक अनूठे ऑनलाइन भागीदारी मॉडल पर आधारित है। इस पहल के माध्‍यम से, टाटा प्रोजेक्‍ट्स का उद्देश्‍य 2019-20 में इसके विभिन्‍न प्रोजेक्‍ट साइट्स पर लगभग ढाई लाख पौधे लगाना है।

जंगलों को काटने से आदिवासी आबादी प्रभावित हुई है। इसलिये, आदिवासी समुदायों को दोबारा जंगल उपलब्‍ध कराने के एक प्रयास के तहत टाटा प्रोजेक्‍ट्स के कर्मचा‍री अपनी सीएसआर गतिविधियों के जरिये तेलंगाना में अंथाग्राम गांव में लगभग 12 हजार पौधे रोपने में जनजातीय समुदायों की मदद कर रहे हैं और उन्‍हें सक्रिय रूप से सहयोग दे रहे हैं। इसके अतिरिक्‍त, टाटा प्रोजेक्‍ट्स के कर्मचारी और साइट वर्कर्स 'रमागुंडम' और कई अन्‍य प्रोजेक्‍ट साइट्स पर भी बड़े पैमाने पर पौधे लगा रहे हैं।

कंपनी की पहल से प्रोत्‍साहित होकर, आंध्र प्रदेश के वन विभाग ने बिना किसी शुल्‍क के तीन लाख पौधे उपलब्‍ध कराये हैं, जिन्‍हें राज्‍य में लगाया जायेगा। इससे पहल को आंध्र प्रदेश में और भी गति हासिल करने में मदद मिलेगी।

ग्रीन थम्‍ब वाकई में एक अनूठी पहल है, क्‍योंकि इसका नेतृत्‍व एक ऑनलाइन 'प्रोमोशन' द्वारा किया जा रहा है, इसकी माइक्रोसाइट पर मिले 'क्लिक्‍स' के आधार पर पौधे लगाये जा रहे हैं। लोग माइक्रोसाइट पर क्लिक कर सकते हैं, यदि लोगों द्वारा किये गये क्लिक्‍स की संख्‍या लगाये गये पौधों से अधिक है, तो पर्यावरण की सुरक्षा के लिये उतने ही और पौधे लगाये जाते हैं।

इतना ही नहीं, ग्रीन थम्‍ब पहल, को जयपुर की द्रव्‍यावती नदी के किनारों पर बर्ड पार्क में भी काफी भव्‍यता हासिल हुई है। सैंकड़ों स्‍कूली बच्‍चे और अन्‍य मशहूर हस्तियां पौधे लगाने के एकमात्र उद्देश्‍य के साथ एकजुट हुई हैं और इसका लक्ष्‍य एक हरित भविष्‍य को प्रोत्‍साहित करना है।

 

इस पहल के बारे में बताते हुये, विनायक देशपांडे, प्रबंध निदेशक- टाटा प्रोजेक्‍ट्स लिमिटेड ने कहा, ''ग्रीन थम्‍ब पहल स्‍वयंसेवा के माध्‍यम से अधिक पौधों  रोपने और डिजिटल प्‍लेटफॉर्म्‍स पर इसे प्रदर्शित करने के बारे में है। यह पहल, जिसके अंतर्गत एक साल तक पौधारोपण किया जाता है, को एक सोशल मीडिया कैम्‍पेन '‍यू क्लिक, वी प्‍लांट' द्वारा समर्थन प्रदान किया गया है। इसकी एक देशव्‍यापी मौजूदगी होगी, जिसमें हमारी कंपनी के 160 प्रोजेक्‍ट साइट्स और देश भर के अन्‍य लोकेशन्‍स पर पौधे लगाये जायेंगे।