तिहाड़ जेल में गुरु अर्जन देव जी का शहीदी दिवस मनाया गया

नई दिल्ली। दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से तिहाड़ जेल में जेल नंबर 8 और 9 में पंचम पातशाह गुरु अर्जन देव जी का शहीदी दिवस मनाया गया।


इस मौके पर भाई जोगिंदर सिंह खंडवाल ने गुरु अर्जन देव जी की शहादत पर कथा करते हुए बताया कि गुरु साहिब ने जुल्म के साथ टक्कर सिद्धकए सब्र के साथ किया और भाणा;हुक्मद्धमानने का उपदेश दिया। उन्होंने कहा कि जहांगीर ने गुरु अर्जन देव जी को तरह.तरह के कष्ट दे कर डुलाने की बहुत कोशिश की गई और इस्लाम को कबुल करने की शर्त पर जागीर देने काभी लालच दिया पर गुरु जी ने जहांगीर की कोई ईन नहीं मानी और तत्ती तवी पर बैठ कर प्रमात्मा को कहा कि मुझे आपका हुक्म मीठा लगता है।


दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लीगल सैल के चेयरमैन सण् जगदीप सिंह काहलों ने पंचम पातशाह की शहादत को धर्म और सच की लड़ाई के लिए और मानवीय हक के लिएदी गई कुरबानी बताते हुए कहा कि हमें अपने गुरुओं और शहीदों से प्रेरणा लेकर जुल्म के विरुद्ध डट कर खड़ा होना चाहिए। उन्होंने कैदिओं को गुरुओं के इतिहास को पढ़ने ओर बाणी पढ़नेकी भी सलाह दी। सण् काहलों ने कहा कि जेल में अपने खाली समय में ईल्लाही बाणी पढ़ते हुए समय व्यतीत करने से जीवन सफल होगा। शहीदी समागम मौके पर जेल में छबील भी लगाईऔर गुरु का लंगर बांटा गया।


इस समय सण् काहलों के अलावा दिल्ली कमेटी मैंबर सण् रमिंदर सिंह स्वीटाए सण् हरजीत सिंह पप्पाए सण् गुरमीत सिंह भाटियाए सण् मनप्रीत सिंह व कई पतवंतों ने भाग लिया।