दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने गुरुद्वारा करतारपुर साहिब में सोने की पालकी के लिए डेढ़ किलो सोने की सेवा की

नई दिल्ली दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में सुशोभित की जाने वाली सोने की पालकी के लिए आज डेढ़ किलोंसोने की सेवा की और यह सोना बाबा हरनाम सिंह खालसा दमदमी टक्साल वालों के सहयोगियों को सौपा। इससे पहले गुरुद्वारा कमेटी 2.25 किलो सोना बाबा हरनामसिंह जी को इस पालकी के निर्माण के लिए सेवा के रूप में दे चुकी है।


 दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के लिए सोने की पालकी बनायी जा रही है। उसे लेकर आज कार सेवा वाले महापुरुष बाबा हरनाम सिह जी खालसा दमदमी टक्साल वालों के सहयोगियों को सोना दिल्ली कमेटी द्वारा दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह पालकी गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के लिए बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की संगतों का मानना था कि दिल्ली के सभी एतिहासिक गुरुधामों में सोने की पालकी सुशोभित है, इसलिए गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में भी सोने की पालकी सुशोभित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब यह खूबसूरत पालकी बन कर तैयार होने पर इसके दर्शन से संगतों को त्रिपती मिलेगी क्योंकि जब इसमें श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी सुशोभित हो कर संगतों को दर्शन देंगे वह अपने आप में अदभूत नज़ारा होगा। इस मौके पर स. सिरसा और कालका के अलावा कमेटी सदस्य ओंकार सिंह राजा, रमिंदर सिंह स्वीटा, जतिंदर सिंह शंटी भी मौजूद रहे।