जन कल्याण महिला समिति द्वारा पौधारोपण





पश्चिमी दिल्ली । दिल्ली की एक विख्यात गैर सरकारी संस्था जन कल्याण महिला समिति द्वारा पालम क्षेत्र में  अलग-अलग स्थानों पर पौधारोपण किया सैकड़ों की तादाद में पौधे लगाएं  महिलाओं ने पौधारोपण में बढ़-चढ़कर भाग लिया महिला समिति के पौधारोपण के मुख्य सहयोगी  शेर सिंह बिष्ट  ने  कहा आज के बाद मैं इनकी नियमित देखभाल करते हुए नियमित पानी दूंगा। पौधारोपण मैं महिला समिति के सभी सदस्य शामिल थी समिति की अध्यक्ष सुदेश डोगरा ने कहा हमारा जीवन है पेड़ हमारे लिए अनिवार्य हैं यह हमें जीवन देते हैं ऑक्सीजन देते हैं वातावरण को स्वच्छ करते हैं और जैसे कि आप सभी आजकल समाचार पत्रों में पढ़ रहे हैं के  दिन प्रतिदिन पर्यावरण प्रदूषित होता जा रहा है और प्रदूषण बचाने  के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने होंगे अगर पर्यावरण को बचाना है तो हम सब को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने हैं और सिर्फ पेड़ लगाने ही नहीं है पेड़ों को बचाना भी है इन्हें पालना भी हैं तो सभी महिलाओं ने आश्वासन दिलाया कि हम सब इन पेड़ों का पूरा ध्यान रखेंगे उनका पालन पोषण करेंगे और हर रविवार को हम अलग-अलग जगहों पर पौधरोपण करेंगे यहां पर उपस्थित समिति के उपाध्यक्ष नीलम  वशिष्ट हरियाणा से इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए समिति के महासचिव मधु बिष्ट  के सहयोग से यह कार्यक्रम रखा गया नीमा रावत सेक्रेटरी सरस्वती पांडे कोषाध्यक्ष अलावा हमारे एक्सक्यूटिव मेंबर  रेखा भट बीना रावत व अन्य महिलाएं  शारदा,  कमलेश ,  अनीता ,  के इलावा सीनियर सिटीजन स्थानीय  महिलाओं ने भी भाग लिया।