सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स ने सौरव गांगुली के साथ अपना नया ब्राण्ड कैम्पेन ‘‘शाइन ऑन’’ शुरू किया






                #पुरूषों के लिये आभूषण संग्रह की नई श्रृंखला 'अहम' का अनावरण

कोलकाता ।  भारत की सबसे तेजी से बढ़ती आभूषण रिटेल श्रृंखला सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली के साथ अपना नया ब्राण्ड कैम्पेन ''शाइन ऑन'' शुरू किया है। उल्लेयखनीय है कि सौरव गांगुली वर्ष 2015 से सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स के ब्राण्ड एम्बेसेडर भी हैं। सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स के पुरूष आभूषण की नई श्रृंखला 'अहम' के नये विज्ञापन में सौरव अपने वास्तसविक जीवन की भूमिका में होंगे- कैसे वे प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हैं और आलोचकों को चुप कर देते हैं।

कोलकाता में एक जगमगाती शाम के बीच पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स के कार्यकारी निदेशक शुभंकर सेन ने ''अहम'' कलेक्शन की नई श्रृंखला का अनावरण किया। 

सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स के घर का नया मेन्स कलेक्शन अहम - हीरे, सोने और चांदी में अंगुठियों, ब्रैसलेट्स, कफलिंक्स, ईयर-स्टड्स, चेन और पेन्डैन्ट्स की पेशकश करता है। यह कलेक्शन विशेष रूप से महानगरीय पुरूषों के लिये डिजाइन किया गया है, जो शहरी, ओजस्वी और स्थिर होते हैं। इस श्रृंखला का उपयोग पुरूष दैनिक जीवन के अलावा सामाजिक अवसरों में भी भव्यता के लिये कर सकते हैं। अहम का मूल्य गोल्ड कलेक्शन के लिये 30000 रू., सिल्वर कलेक्शन के लिये 2000 रू. और डायमंड कलेक्शन के लिये 40000 रू. से शुरू होता है।  

अहम का अर्थ है ''अभिमान'', स्वयं पर निर्भर होने का अभिमान, स्वाभिमानी होना और आदरणीय, पसंदीदा तथा अपनी उपलब्धियों के लिये समाज का आकर्षण होना। अहम का अर्थ है ''अभिमान'', वित्तीय रूप से स्थिर होने के लिये अच्छी आय अर्जित करना। अहम का अर्थ है ''अभिमान'', जीवन के प्रत्येक चरण में आत्मविश्वासी होने के लिये स्टाइल और शिष्टता का बोध होना। अहम का अर्थ है ''अभिमान'', सफल जीवन पर और हर पार्टी में जादू बिखेरने पर। अहम का अर्थ है ''अभिमान'', हर तरह से आधुनिक होना, लेकिन परंपराओं और मूल्यों से जुड़े रहना। 

ब्राण्ड अहम में आत्मविश्वास का उत्साह और सफल होने की इच्छा अभिव्यक्त है। इसकी अभिव्यक्ति सौरव गांगुली से बेहतर कौन कर सकता है? वे स्वयंभू शीर्ष क्रिकेटर, कुशाग्र कप्तान और भारत में सर्वश्रेष्ठ सोच रखने वाले लोगों में से एक हैं। सफलता के भूखे आज के युवा बड़ी सरलता से उनसे प्रेरणा ले सकते हैं। अहम केवल स्टाइल के लिये नहीं है, बल्कि दादा के मार्ग पर चलकर जीवन में सफल होने का लक्ष्य है। 

विज्ञापन की युक्ति ऐसे सद्पुरूष के व्यक्तित्व और आकर्षण पर आधारित है, जो हमेशा उज्जवल रहता है। उक्ति ''शाइन ऑन'' सफल होने के निहित प्रोत्साहन को प्रकट करती है।  

 ''शाइन ऑन'' की प्रस्तुति के अवसर पर सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स के कार्यकारी निदेशक  शुभंकर सेन ने कहा, ''सौरव गांगुली वर्ष 2015 से हमारे ब्राण्ड एम्बेसेडर हैं। वे अहम के उत्साह को अभिव्यक्त करते हैं, जो ऐसे पुरूष के लिये है, जो दूसरों से थोड़ा आगे है, जो अपनी सफलता से दुनिया को रोशन करता है। लोग उसकी आलोचना कर सकते हैं, लेकिन उसका उत्कृष्ट प्रदर्शन उन्हें चुप कर देता है। उसकी बुद्धिमत्ता उसे औसत दर्जे से ऊपर ले जाती है। उसके लिये एक शतक पर्याप्त नहीं है। उसके प्रतिद्वंद्वी भी हारने के बाद उसकी प्रशंसा करते हैं। उसे विफलता का भय नहीं है, क्योंकि वह अपेक्षाओं से अधिक अर्जित करता है। वह बहुमुखी प्रतिभा का धनी है, अपनी स्टाइल में वह हर काम बेहतर तरीके से करता है, जिसकी एक निश्चित श्रेणी और शिष्टता है। यही अहम का उत्साह है, जिसका अर्थ है ''स्वयंभू'' या ''अभिमान'' और सौरव गांगुली ऐसे प्रत्येक स्वयंभू पुरूष का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो अपनी अस्मिता का आनंद लेता है और अपने ''अहम'' पर कायम है।''

इस कैंपेन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सौरव गांगुली ने कहा, ''आभूषणों की नई श्रृंखला अहम से मैं बहुत रोमांचित हूँ। मैं सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स के साथ वर्ष 2015 से जुड़ा हूँ। कारीगरों ने सभी कलेक्शंस को अनूठेपन से डिजाइन किया है। नया कलेक्शन आत्मविश्वास के उत्साह और सफल होने की इच्छा को अभिव्यक्त करता है। ऐसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी ब्राण्ड के साथ जुड़ना मेरे लिये अत्यंत सुखद है।''