उत्तर रेलवे ने 12 कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कारों से सम्मानित किया

दिल्ली। सतर्कता और त्वरित कार्रवाई दिखाते हुए सम्भावित दुर्घटनाओं को टालने वाले उत्तर रेलवे के सभी पाँच मंडलों के संरक्षा वर्ग के कुल 12 कर्मचारियों को उत्तर रेलवे ने आज प्रधान कार्यालय, बड़ौदा हाउस, नई दिल्‍ली में आयोजित एक समारोह में संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया । यह पुरस्कार उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक  टी.पी. सिंह ने प्रदान किए। इस अवसर पर  उत्तर रेलवे की अपर महाप्रबन्धक अर्चना जोशी, मुख्य संरक्षा अधिकारी सीमा कुमार तथा अन्य विभागों के प्रमुख विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे ।


महाप्रबन्धक द्वारा रेलगाड़ियों के परिचालन में संरक्षा के मद्देनज़र उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किए गए कर्मचारियों  राकेश कुमार स्टेशन मास्टर, न्यू आदर्श नगर, दिल्‍ली मंडल, सुरेन्द्र सैनी, ट्रैक मेन, फिल्लौर, फिरोजपुर मंडल, दीपक कुमार, लोको पॉयलट, फिरोजपुर, फिरोजपुर मंडल, श्री नसीम, चाबीवाला, रूदौली, लखनऊ मंडल, श्री शेषराम, पोर्टर, देवराकोट, लखनऊ मंडल, राम आसरे, गेटमैन, जौनपुर, लखनऊ मंडल, कुमर पाल, हैल्पर, टी.आर.डी, सीतापुर शहर एवं  रंजय कुमार, हेल्पर, टी.आर.डी., सीतापुर शहर, मुरादाबाद मंडल, सतेन्द्र कोटेवाला, दुखेड़ी, अम्बाला मंडल, पीन्टू लाल,खलासी, कैरज एवं वैगन, अम्बाला ,अम्बाला मंडल, विपिन सिंह, एम.सी.एम., कैरिज व वैगन, अम्बाला ,अम्बाला मंडल और रमेश गेटमैन, सराय बंजारा, अम्बाला मंडल शामिल हैं ।महाप्रबन्धक, उत्तर रेलवे ने सभी रेलकर्मियों के महत्वपूर्ण योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा की।