प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर"स्वास्थ्य सेवा शिविर",वृक्षारोपण व भंडारा






 पश्चिमी दिल्ली - प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस (17 सितंबर) के उपलक्ष्य में  भाजपा विकासपुरी मंडल द्वारा "सेवा दिवस" मनाया गया जिसमें बुढेला नगर निगम विधालय में "वृक्षारोपण" के पश्चात मेन चौक बुढेला पर "विशाल भण्डारे" का आयोजन किया गया।

इसके अतिरिक्त पिछले वर्ष की भांति "स्वास्थ्य सेवा शिविर" टी कैंप कृष्णा कालोनी हस्तसाल में लगाया गया।

 इस शिविर में क्षेत्र के जाने माने चिकित्सकों डा. आर सी मदान एवं डा. अशोक वधवा द्वारा निःशुल्क परामर्श एवं दवाई वितरण किया गया।

कार्यकर्मो के आयोजक एवं मंडल अध्यक्ष रवि बत्रा ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन दिनांक 14 सितंबर से 20 सितंबर तक "सेवा सप्ताह" के रूप में मनाया जा रहा है। सभी कार्यकर्ता स्वच्छता, सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त तथा जल संचय अभियान को घर घर पहुँचाने का प्रयास करें | राजनीति को सेवा का माध्यम बनाएं।

इन कार्यकर्मो में मंडल अध्यक्ष रवि बत्रा के साथ विकास त्यागी, देवेंदर त्यागी,डा.एस एन त्यागी,प्रकाशी त्यागी,तेजेंदर सोढी,अचला मनोचा,अशोक त्यागी,संजय त्यागी,शशिप्रभा पाठक,बिहारी सिंह,कुंदन असवाल,प्रदीप कुमार,राकेश विक्की,प्रवेश कुमार, महावीर रोहिला,राजेंदर बायला,एस के चौधरी, जोगिंदर सांखला आदि कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।