बच्चों से प्लास्टिक का उपयोग बन्द करने का संकल्प कराया


संस्कार मंजिरी के तत्वावधान में डॉ नीलम महेंद्र ने आइडियल पब्लिक स्कूल विनय नगर की छात्राओं के साथ संवाद किया। उन्होंने  स्वास्थ्य जागरुकता और प्लास्टिक मुक्त  समाज विषय पर बच्चियों के बीच में जागरूकता और परिचर्चा का कार्यक्रम किया, जिसमें लेखिका व वक्ता डाक्टर नीलम महेंद्रा ने प्लास्टिक के अविष्कार से लेकर उसके नुकसान ,उससे होने वाले रोग ,प्रकृति और जमीन ,पानी पर होने वाले असर पर प्रकाश डाला, और डाक्टर मधु शर्मा ने बच्चियों को माहवारी के समय सावधानियां, और सावच्छता के बारे में जानकारी दी ,पौष्टिक आहार और हाइजीन के बारे में जागरूक किया ,संध्या राम मोहन त्रिपाठी ने संस्था के उद्देश्य को बताया सबा रहमान ने सभी को कपड़े के थैले बांटे और नीलम जगदीश गुप्ता भी उपस्थित रही आभार संयोजक माधवी सिंह जी ने किया ।