भारत से मारुति सुजुकी स्विफ्ट और डिजायर कांपनी ने 1279 कारें वापस बुलाई

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में नई जनरेशन स्विफ्ट और डिजायर मॉडल का स्वैच्छिक रिकॉल किया है। कंपनी ने यह रिकॉल एयरबैग कंट्रोल यूनिट में संभावित फॉल्ट के चलते किया है। कंपनी ने कुल मिलाकर 1279 वाहनों का रिकॉल किया है, जिसमें 566 स्विफ्ट और 713 डिजायर मॉडल्स मौजूद हैं। ये दोनों मॉडल्स 7 मई और 5 जुलाई 2018 के बीच बनाए गए हैं। अगर आपने भी इन्हीं महीनों के बीच स्विफ्ट या डिजायर खरीदी है तो आपकी भी कार रिकॉल की गई है। कंपनी 25 जुलाई 2018 से अभियान शुरू कर रही है। इसमें ग्राहक अपनी इन कारों के कम्पोनेंट्स के रिप्लेसमेंट और निरीक्षण के लिए मारुति सुजुकी के डीलरशिप पर जा सकते हैं। कंपनी इसके लिए ग्राहकों से कोई चार्ज नहीं लेगी। इसके अलावा ग्राहक मारुति सुजुकी की वेबसाइट पर भी जा सकते हैं, जहां वह कार का चैसी नंबर डाल कर पता कर सकते हैं कि इसमें उनकी कार तो शामिल नहीं है। कार का चैसी नंबर व्हीकल हृष्ठ प्लेट और व्हीकल इनवॉयस/रजिस्टेशन डॉक्यूमेंटस में होता है। इसके अलावा ग्राहक नजदीकी मारुति सुजुकी के डीलर पर जाकर भी वेरिफाई कर सकता है कि उसके पास मौजूद स्विफ्ट या डिजायर रिकॉल का हिस्सा तो नहीं। इस साल नई स्विफ्ट के रिकॉल का यह दूसरा अभियान है। इससे पहले मई 2018 में कंपनी ने नई स्विफ्ट और बलेनो हैचबैक की 52,686 यूनिट्स को रिकॉल किया था। उस समय कंपनी ने यह रिकॉल ब्रेक वैक्यूम नली में आ रही खराबी के चलते किया था। नई जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट को फरवरी महीने में ऑटो एक्सपो के दौरान लॉन्च किया गया था। वहीं, नई डिजायर पिछले साल से बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है और यह कंपनी की बेस्ट-सेलिंग कॉम्पैक्ट सेडान कार है।