एशियाडः बैडमिंटन में भारत को दो पदक मिलना तय, साइना और सिंधु सेमीफाइनल में पहुंचीं

अठारहवें एशियाई खेलों के आठवें दिन भारत की शुरुआत अच्छी रही। घुड़सवारी में भारत को दो रजत पदक मिले। वहीं बैडमिंटन के महिला एकल में साइना नेहवाल सेमीफाइनल में पहुंच गई। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन को 21-18, 21-16 से हराया। साइना के बाद पीवी सिंधु ने भी अंतिम 4 में अपनी जगह बनाई। सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में थाइलैंड की जिंदापोल को 2111, 21-16 और 21-14 से हराया। दोनों की जीत के बाद भारत के दो पदक पक्के हो गए हैं। सेमीफाइनल में अगर साइनासिंधु हार भी जाती हैं तो कांस्य पदक से संतोष करना पड़ेगा। तीरंदाजी में महिला कंपाउंड टीम फाइनल में पहुंच गई। उसने सेमीफाइनल में चीनी ताइपे (ताइवान) को 225-222 से हराया। फाइनल में उसका मुकाबला कोरिया से होगा। वहीं पुरुष कंपाउंड टीम ने चिनी ताइपे को 231-227 से हराया। फाइनल में उसका सामना कोरिया से होगा। दोनों वर्गों में भारत का पदक पक्का हो गया है। टेबल टेनिस में जीत से शुरुआत टेबल टेनिस के महिला वर्ग में भारत ने कतर को 3-0 से शिकस्त दी। भारतीय खिलाड़ी मोउमा दास ने कतर की महा अली को 11-3, 11-2 और 11-4 से हराया। अहिका मुखर्जी ने अया मोहम्मद को 11-2, 10-12, 11-2, 11-3 और सुतिर्था मुखर्जी ने महा फरामार्जी को 11-3, 11-3, 11-6 से हरा दिया। हालांकि दूसरे मैच में भारतीय महिला टीम को चीन ने 3-0 से हरा दिया। इस टीम में कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाले मणिका बत्रा के साथ मधुरिका पाटकर और आखिया मुखर्जी थीं। कनोए में भारत का खराब प्रदर्शन - कनोए टीबीआर 500 मीटर के पुरुष वर्ग टीम इवेंट में भारत का प्रदर्शन खराब रहा। वह पांचवें स्थान पर रहा। वहीं महिला वर्ग टीम इवेंट के सेमीफाइनल में भारत चौथे स्थान पर रहा। महिला और पुरुष दोनों ही टीमें अब पदक की दौड़ से बाहर हो गई। हैंडबॉल में भी भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। उसे ग्रुप-3 के पुरुष मुख्य राउंड में चीनी ताइपे (ताइवान) ने 35-31 से हरा दिया। शूटिंग में भारत का प्रदर्शन खराब रहा। महिला स्कीट फाइनल के क्वालिफिकेशन राउंड में गेनेमत सेखोन दसवें और रश्मि राठौर बारहवें स्थान पर रहीं।