महिला और पुरुष कंपाउंड तीरंदाजी टीमें फाइनल में पहुंची

 भारत की महिला और पुरुष कंपाउंड टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को 18वें एशियाई खेलों में कंपाउंड टीम स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया और देश के लिए कम से कम दो रजत पदक पक्के कर दिए। भारत का दोनों ही वर्गों के फाइनल में तीरंदाजी के पावरहाउस दक्षिण कोरिया से मंगलवार को मुकाबला होगा। मुस्कान किरार, मधुमिता कुमारी और ज्योति सुरेखा वेन्नम की कंपाउंड टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर महिला कंपाउंड टीम स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया। भारतीय कश तय की टीम महिलाओं ने सेमीफाइनल में चीनी ताइपे को नजदीकी मुकाबले में 225-222 से मात दी। इससे पहले क्वार्टर फाइनल में भारतीय महिला टीम ने इंडोनेशिया की टीम को 229224 से हराया था। रजत चौहान, अमन सैनी और अभिषेक वर्मा की भारतीय पुरुष टीम ने एक ही दिन में तीन मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनायी। भारत ने प्री क्वार्टरफाइनल में कतर को 227-213 से, क्वार्टरफाइनल में फिलीपींस को 227-226 से और सेमीफाइनल में ताइपे को 231-227 से हराया।