तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा आरत

नई दिल्ली। भारत अगले वर्ष के आम चुनाव से पहले सरकारी खर्च में वदि के आधार पर इस साल सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा। लेकिन तेल की बढ़ती कीमतें सबसे ज्यादा नकारात्मक जोखिम पैदा कर सकती हैं। यह बात रॉयटर्स के सर्वेक्षण से सामने आई है। 2 ट्रिलियन से ज्यादा की अर्थव्यवस्था वाला भारत जो कि फांस को पसर टनिया की ती ये बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है के मार्च 2019 तक 7.4 फीसद तक पहुंचने और अगले वित्त वर्ष तक 7.6 फीसद तक रहने का अनुमान है। करीब 70 अर्थशास्त्रियों के साथ लिया गया यह सर्वेक्षण 19 से 24 जुलाई के बीच हुआ है। इसके विपरीत, हालिया रॉयटर्स सर्वेक्षण में विश्लेषकों ने यह भी अनुमान लगाया है कि चीन जो कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी । अर्थव्यवस्था है के इस साल 6.6 फीसद की ग्रोथ से बढ़ने का अनुमान । लगाया है। वहीं पेट्रोल-डीजल की उच्च लागत जो कि भारत के आयात् । बिल का एक बड़ा हिस्सा है, ऐसे समय में है जब रुपया कमजोर हो रहा है और रिकॉर्ड लो के करीब पहुंच । चुका है, जो कि एक बड़ा बोझ बन गया है जिसने पूर्वानुमानों के लिए जोखिम पैदा किया है। 41 अर्थशास्त्रियों में से 60 फीसद से अधिक ने आउटलुक के जोखिम पर एक अतिरिक्त प्रश्न का उत्तर दिया। उन्होंने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा एक बड़ा खतरा है क्योंकि इससे भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में इजाफे के लिए संभावना बढ़ जाएगी।